Hyderabad News: जीएमआर हैदराबाद अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा (GHIAL) ने 18 अगस्त यानी आज से तीन महीने के लिए डिजीयात्रा प्लेटफॉर्म के माध्यम से यात्रियों की डिजिटल प्रोसेसिंग को प्रूफ ऑफ कॉन्सेप्ट के रूप में इस्तेमाल करना शुरू कर दिया है. गौरतलब है कि भारत सरकार का सिग्नेचर डिजियात्रा कार्यक्रम पेपरलैस ट्रैवल की सुविधा प्रदान करता है और हवाईअड्डे पर कई पहचान जांचों से बचने में मदद करता है. इससे निर्बाध और परेशानी मुक्त यात्रा संभव हो सकेगी.इसके अलावा, अब यात्रियों को ऑटोमैटिक रूप से GHAIL में चुनिंदा सेलेक्ट प्वाइंट पर फेशियल रिक्गनिशन सिस्टम के आधार पर प्रोसेस किया जाएगा.  


डिजियात्रा कार्यक्रम के लिए कैसे करें एनरोलमेंट
बता दें कि एनरोलमेंट के लिए, डिजियात्रा टेक्निकल टीम ने एक खास मोबाइल ऐप डेवलेप किया है. यात्री इसे डाउनलोड कर डिजीयात्रा प्रोग्राम द्वारा प्रदान किए जाने वाले लाभों को ले सकते हैं. ऐप का बीटा वर्जन 15 अगस्त को पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा लॉन्च किया गया था.  वर्तमान में ये एंड्रॉइड प्लेटफॉर्म के लिए प्लेस्टोर पर उपलब्ध है. वही चंद हफ्तों में ये आईओएस प्लेटफॉर्म के लिए ऐप स्टोर पर उपलब्ध होगा.


डिजियात्रा एप इंडियन एविएशन की हिस्ट्री में मील का पत्थर साबित होगा
GHIAL के सीईओ प्रदीप पनिकर का कहना है कि डिजीयात्रा एयरलाइन यात्रियों को तेज, परेशानी मुक्त, डिजिटल रूप से एकीकृत हवाई यात्रा का अनुभव देगी. उन्होंने ये भी कहा कि, “ये एप इंडियन एविएशन की हिस्ट्री में मील का पत्थर साबित होगी. गौरतलब है कि हाल ही में जीएचआईएएल ने ट्रायल बेस पर फेशियल रिकॉग्निशन एप का इस्तेमाल भी किया था जिसका काफी अच्छा रिस्पॉन्स भी मिला था. बता दें कि हैदराबाद इंटरनेशनल एयरपोर्ट पांचवां हवाईअड्डा है जहां डिजियात्रा की शुरुआत की गई है.


ये भी पढ़ें


Hyderabad News: JNTU हैदराबाद ने इंजिनियरिंग कोर्सेज की फीस बढ़ाने का किया फैसला, जानिए- BTech- MTech की फीस में कितना हो सकता है इजाफा


Hyderabad News: GHMC ने बदली हैदरबाद के डंपिंग साइट्स की तस्वीर, साफ-सफाई कर लगवाए फूड स्टॉल, बेरोजगारों को मिला रोजगार