Hyderabad Water Supply: ग्रेटर हैदराबाद के 3 लाख घरों में 36 घंटे तक नलों में नहीं आएगा पानी, जानिए- क्या है वजह
ग्रेटर हैदराबाद के कई इलाकों में 16 और 17 अगस्त को पानी नहीं आएगा. जल बोर्ड के मुताबिक पानी की 36 घंटो की कटौती केवल उन घरों के लिए होगी जिन्हें कृष्णा सप्लाई चेन से पानी का कोटा प्राप्त होता है.
Hyderabad Water Supply: ग्रेटर हैदराबाद के कई इलाकों में 15 अगस्त के बाद 36 घंटों के लिए पानी की सप्लाई (Water Suppy) बाधित होने वाली है. दरअसल जल बोर्ड ने शुक्रवार को बताया था कि 16 अगस्त की सुबह 6 बजे से 17 अगस्त की शाम 6 बजे तक ग्रेटर हैदराबाद (Greater Hyderabad) और इसकी परिधि में 3.5 लाख से अधिक उपभोक्ताओं को पीने के पानी की सप्लाई नहीं मिलेगी. जल बोर्ड (Water Board) ने ये भी कहा कि पानी की 36 घंटो की कटौती केवल उन घरों को प्रभावित करेगी जिन्हें कृष्णा सप्लाई चेन के माध्यम से पीने योग्य पानी का कोटा प्राप्त होता है.
16-17 अगस्त को क्यों रहेगी पानी की सप्लाई बाधित?
ग्रेटर हैदराबाद और उसके आस-पास के इलाकों में पानी की सप्लाई बाधित रहने की वजह सामरिक सड़क विकास परियोजना के तहत बिजली का काम और फ्लाईओवर का निर्माण किया जाना बताया जा रहा है. एक अधिकारी ने कहा, "तेलंगाना ट्रांसको एक इलेक्ट्रिक ट्रांसफॉर्मर को बदलने का काम कर रहा है, जबकि नागरिक अधिकारी एक प्रस्तावित फ्लाईओवर के निर्माण की सुविधा के लिए जंक्शन के काम में शामिल हैं. इसी वजह से 16 और 17 अगस्त को पीने योग्य पानी की आपूर्ति नहीं होगी."
ज्यादा से ज्यादा टैंकरों की व्यवस्था की जाएगी
बता दें कि इस मानसून में यह पहली बार है कि हैदराबाद मेट्रोपॉलिटन वाटर सप्लाई एंड सीवरेज बोर्ड (HMWS & SB) ने इतने घंटो के लिए पानी बंद की घोषणा की है. वहीं टीओआई की रिपोर्ट के मुताबिक एचएमडब्ल्यूएस एंड एसबी के डायरेक्टर परियोजना-द्वितीय, पी रवि कुमार ने कहा, "हम उपभोक्ताओं के लिए ज्यादा से ज्यादा टैंकरों की व्यवस्था करेंगे और सुनिश्चित करेंगे कि किसी को असुविधा न हो."
ये भी पढ़ें
Independence Day 2022: स्वतंत्रता दिवस से पहले हैदराबाद में हाई अलर्ट, बढ़ाई गई शहर की सुरक्षा