Hyderabad Train Cancelled: हैदराबाद में भारी बारिश की वजह से 34 MMTS ट्रेनें कैंसिल, इन 10 ट्रेनों को भी किया गया रद्द , चेक करें लिस्ट
हैदराबाद में भारी बारिश की वजह से दक्षिण मध्य रेलवे ने 34 MMTS ट्रेन सेवाओं को कैंसिल कर दिया है. इनके अलावा भी कई ट्रेनें कैंसिल की गई हैं.
Hyderabad Train Cancelled: मौसम विभाग (IMD) ने हैदराबाद (Hyderabad) में मंगलवार तक भारी बारिश की संभावना जताई है. ऐसे में एहतियात के तौर पर दक्षिण मध्य रेलवे (SCR) ने भारी बारिश के पूर्वानुमान के मद्देनजर 34 MMTS ट्रेन सेवाओं को कैंसिल कर दिया है.
इन रूट्स पर कैंसिल की गई हैं MMTS ट्रेन सेवाएं
दक्षिण मध्य रेलवे (SCR) द्वारा जारी बयान के अनुसार, लिंगमपल्ली-हैदराबाद, हैदराबाद-लिंगमपल्ली, फलकनुमा-लिंगमपल्ली, लिंगमपल्ली-फलकनुमा, सिकंदराबाद-लिंगमपल्ली और लिंगमपल्ली-सिकंदराबाद रूट पर सभी एमएमटीएस ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं.
SCR ने 10 ट्रेनें भी कैंसिल की है
वहीं दक्षिण मध्य रेलवे (एससीआर) ने 10 ट्रेनों को रद्द कर दिया है और सोमवार से बुधवार तक चलने वाली दो अन्य ट्रेनों को आंशिक रूप से रद्द कर दिया है. रद्द की गई 10 ट्रेनों की लिस्ट इस प्रकार है.
- ट्रेन नंबर 07077/07078 सिकंदराबाद-उमदानगर-सिकंदराबाद पैसेंजर स्पेशल
- ट्रेन नंबर 07055 सिकंदराबाद-उमदानगर मेमू स्पेशल
- ट्रेन नंबर 07076 मेडचल-उमदानगर मेमू स्पेशल
- ट्रेन नंबर 07056 उम्दानगर-सिकंदराबाद मेमू स्पेशल
- ट्रेन नंबर 07059/07060 सिकंदराबाद-उमदानगर-सिकंदराबाद मेमू स्पेशल
- ट्रेन नंबर 07971/07970 एचएस नांदेड़-मेडचल-एचएस नांदेड़ पैसेंजर स्पेशल
- ट्रेन नंबर-07438 सिकंदराबाद-मेडचल मेमू स्पेशल
- ट्रेन नंबर-07213-मेडचल-सिकंदराबाद मेमू स्पेशल
- ट्रेन नंबर 17267/17268 काकीनाडा पोर्ट-विशाखापत्तनम-काकीनाडा पोर्ट मेमू
- ट्रेन नंबर 07978/07977 विजयवाड़ा-बित्रागुंटा-विजयवाड़ा मेमू
ये दो ट्रेनें आंशिक रूप से रद्द
वहीं जिन दो ट्रेनों को आंशिक रूप से रद्द किया गया है उनमें ट्रेन नंबर 17258 काकीनाडा पोर्ट-विजयवाड़ा एक्सप्रेस को काकीनाडा पोर्ट और राजमुंदरी के बीच आंशिक रूप से रद्द किया गया है. वहीं ट्रेन नंबर 17257 विजयवाड़ा-काकीनाडा पोर्ट एक्सप्रेस को राजमुंदरी और काकीनाडा पोर्ट के बीच आंशिक रूप से रद्द किया गया है.
हैदराबाद में भारी बारिश के चलते IMD ने जारी किया रेड अलर्ट
बता दें कि11 जुलाई को सुबह 8:30 बजे से दोपहर 12 बजे तक, जीएचएमसी के अधिकार क्षेत्र में आने वाले क्षेत्रों में 8.8 मिमी की संचयी वर्षा दर्ज की गई है. इससे पहले, तेलंगाना स्टेट डेवलपमेंट प्लानिंग सोसाइटी (TSDPS) ने भविष्यवाणी की थी कि हैदराबाद के कई स्थानों पर 13 जुलाई तक बारिश होगी. इन सबके बीच शहर का अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 27-29 और 20-22 डिग्री सेल्सियस के दायरे में रहने की संभावना है. इस बीच, भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) हैदराबाद ने भविष्यवाणी की है कि राज्य के कई जिलों में भारी बारिश होगी. विभाग ने रेड अलर्ट भी जारी किया है.
ये भी पढ़ें