Droupadi Murmu Hyderabad Visit Cancelled: हैदराबाद में भारी बारिश की वजह से जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. वहीं राज्य में भारी बारिश के चलते एनडीए (NDA) की राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू (Droupadi Murmu) का मंगलवार को हैदराबाद (Hyderabad) का दौरा रद्द कर दिया गया है. बीजेपी सूत्रों के अनुसार, मुर्मू के व्हिसल-स्टॉप दौरे के दौरान विधान सभाओं के निर्वाचित सदस्यों के साथ बातचीत और रोड शो के लिए कई कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की गई थी.


मुर्मू को दोपहर 3 बजे हैदराबाद आना था


बता दें कि राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू का 12 जुलाई को दोपहर 3 बजे बेंगलुरु से एक विशेष उड़ान द्वारा बेगमपेट हवाई अड्डे पर पहुंचने का कार्यक्रम था. हालांकि, राज्य में भारी बारिश के आईएमडी हैदराबाद के पूर्वानुमान के मद्देनजर, निर्धारित यात्रा को स्थगित कर दिया गया है. गौरतलब है कि पार्टी के सूत्रों ने यह जानकारी दी है. मुर्मू का अपने हैदराबाद के दौरे के दौरान बीजेपी सांसदों और विधायकों के साथ-साथ विभिन्न वर्गों के प्रमुख आदिवासी चेहरों, बुद्धिजीवियों, डॉक्टरों से मिलने का कार्यक्रम था.


बीजेपी एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि हम नहीं चाहते थे कि भारी बारिश के कारण उनके कार्यक्रम में कोई अनिश्चितता हो और इसलिए, दौरा रद्द कर दिया गया है, ”


बीजेपी सांसदों और विधायकों को 16 जुलाई को दिल्ली किया गया है तलब


वहीं टीओआई की रिपोर्ट के मुताबिक बीजेपी सांसदों और विधायकों को उनसे बातचीत करने के लिए 16 जुलाई को दिल्ली आने को कहा गया है. दिलचस्प बात यह है कि पोडु भूमि के मालिकाना हक के मुद्दे को सुलझाने की मांग को लेकर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने सोमवार को मौन धरना दिया.राजनीतिक विश्लेषकों ने कहा कि विरोध, उनके प्रस्तावित दौरे के साथ, भगवा पार्टी को आदिवासी-मित्र के रूप में चित्रित करने का एक स्पष्ट संकेत है. गौरतलब है कि मुर्मू संथाल जनजाति से आती हैं.


ये भी पढ़ें


Hyderabad Water Supply: हैदराबाद के कई इलाकों में 13 जुलाई को रहेगी पानी की किल्लत, जानिए- कहां-कहां नहीं होगी वॉटर सप्लाई


Hyderabad News: हैदराबाद में अब ऐसे जमा होगा पानी का बिल, जानें- क्या है नया प्रॉसेस?