Hyderabad Coldest July: हैदराबाद में भारी बारिश से तापमान में गिरावट, 54 साल में पहली बार जुलाई में ठंड से कांपे लोग
Hyderabad सहित आस-पास के जिलों में कई दिनों से भारी बारिश का दौर जारी है. ऐसे में शहर के तापमान में काफी गिरावट आई है. आलम ये है कि लोगों को जलुाई के महीने में ठंड़ लग रही है.
![Hyderabad Coldest July: हैदराबाद में भारी बारिश से तापमान में गिरावट, 54 साल में पहली बार जुलाई में ठंड से कांपे लोग Hyderabad News: For the first time in 54 years in Hyderabad, this week of July was extremely cold, people shivered Hyderabad Coldest July: हैदराबाद में भारी बारिश से तापमान में गिरावट, 54 साल में पहली बार जुलाई में ठंड से कांपे लोग](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/13/105c17bd47ad9bad580b4286a31b43581657731026_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Hyderabad Chilly Weather in July: उत्तर और पूर्वी तेलंगाना में लगातार भारी बारिश हो रही है. इस वजह से हैदराबाद (Hydrabad) शहर के तापमान में पिछले सात दिनों काफी गिरावट दर्ज की है. शहर का मौसम इतना सर्द हो गया है कि इससे 54 साल पुराना रिकॉर्ड टूटने के आसार नजर आ रहे हैं.
13 जुलाई को दर्ज किया गया सबसे कम तापमान
भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, 13 जुलाई को शहर में 20 डिग्री सेल्सियस का तापमान दर्ज किया गया, जिससे यह 1968 के बाद से जुलाई का दूसरा सबसे ठंडा दिन बन गया. दरअसल हैदराबाद ने जुलाई 1968 में अपना सबसे ठंडा जुलाई का दिन 18.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया था.
9 जुलाई से लगातार हो रही है भारी बारिश
इतना ही नहीं इस साल 10 जुलाई को शहर का न्यूनतम तापमान 20.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था यानी इस महीने की 10 तारीख शहर के लिए जुलाई का तीसरा सबसे ठंडा दिन रिकॉर्ड की गई. इन आंकड़ों का संभवतः यह मतलब हो सकता है कि शहर में अब तक का सबसे ठंडा जुलाई सप्ताह दर्ज किया गया है. कम तापमान के साथ ही शहर में 9 जुलाई से लगातार पांच दिनों तक घने बादल छाए रहे. इसके साथ भारी बारिश और दिन भर बूंदाबांदी हुई जिसके जुलाई की महीना हैदराबादियों को काफी ठंडा महसूस हुआ.
ये भी पढ़ें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)