Hyderabad Cylinder Explosion: तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद के एक रेस्टोरेंट में बुधवार को रसोई गैस में रखे दो सिलेंडर फट गए. इस दिल दहला देने वाली घटना में दो लोग घायल हो गए. पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी. गनीमत ये रही कि इस हादसे में किसी को गंभीर चोटें नहीं आई हैं. आसिफ नगर पुलिस स्टेशन के सर्कल इंस्पेक्टर (सीआई) श्रीनिवास ने कहा कि मेहदीपट्टनम चौराहे पर मिराज x रोड स्थित किंग्स रेस्तरां में दोपहर करीब 2 बजे गलती से दो सिलेंडर फट गए. पुलिस ने बताया कि घटना तकनीकी खराबी के कारण हुई.
पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर लोगों को बचाया
पुलिस ने बताया कि रेस्टोरेंट में सिलेंडर फटने की घटना को लेकर फोन आया था. सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस और दमकल की गाड़ियां पहुंच गई थी. जिसके बाद पुलिस ने फौरन मौके से लोगों को बचाने का काम किया और दमकल कर्मियों ने भी फौरन आग बुझानी शुरू कर दी. जल्द ही आग पर काबू पा लिया गया और रेस्टोरेंस से सभी लोगों को रेस्क्यू भी कर लिया गया.
रेस्टोरेंट के मालिक को किया गया गिरफ्तार
पुलिस ने बताया कि घटना में दो लोगों को मामूली चोटें आई हैं. उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं पुलिस ने आगे कहा कि घटना को लेकर रेस्टोरेंट के मालिक को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसे न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है. रेस्टोरेंट के मालिक के खिलाफ विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज (एएनआई) किया गया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें