(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Hyderabad News: GHMC नए एडिशन के साथ शुरू कर रहा है '5 रुपये भोजन वाली अन्नपूर्णा कैंटीन', अब मिलेगी ये सुविधा
ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम प्रत्येक सर्कल में 32 स्थानों पर अन्नूपर्णा कैंटीन शुरू करने की योजना बना रहा है. नई कैंटीन में बैठने की व्यवस्था के साथ कई अन्य सुविधाएं भी होंगी
Hyderabad News: हैदराबाद शहर के लोग सिर्फ 5 रुपये में भोजन का स्वाद ले सकेंगे. दरअसल राज्य सरकार की अन्नपूर्णा खाद्य योजना (Annapurna Food Scheme) के तहत ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम (GHMC) आम जनता के लिए 'अन्नपूर्णा 'सीटेड' कैंटीन' (Annapurna Seated Canteen) शुरू करने जा रही है. यानी बेहद सस्ते में लोग कैंटिन में बैठकर खाना खा सकेंगे. गौरतलब है कि राज्य सरकार की अन्नपूर्णा खाद्य योजना का उद्देश्य बहुत कम कीमत पर स्वच्छ भोजन उपलब्ध कराना है. 2014 में लॉन्च किए जाने के बाद से शहर के लगभग 10 करोड़ निवासी इस योजना का लाभ उठा चुके हैं.
32 स्थानों पर कैंटिन स्थापित होगी
बता दें कि जीएचएमसी के प्रत्येक सर्कल में 32 स्थानों की पहचान की गई है जहां कैंटीन स्थापित की जाएगी और इनमें सिर्फ 5 रुपये की लागत से भोजन और ग्राहकों के बैठने की व्यवस्था भी प्रदान करेंगे. गौरतलब है कि महज 5 रुपये खर्च कर इस योजना के तहत सभी क्षेत्रों के लोगों 400 ग्राम चावल, 120 ग्राम सांभर, 100 ग्राम सब्जी और 15 ग्राम अचार ले सकते हैं.
लॉकडाउन से पहले शहर के 150 केंद्रो पर लागू थी योजना
लॉकडाउन से पहले, यह योजना शहर के लगभग 150 केंद्रों में लागू की जा रही थी, जिसमें प्रतिदिन लगभग 45,000 भोजन उपलब्ध कराया जाता था. पहले लॉकडाउन के दौरान, ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम (जीएचएमसी) की सीमा के भीतर अन्नपूर्णा भोजन पूरी तरह से मुफ्त दिया गया था. दोपहर के भोजन के दौरान मोबाइल अन्नपूर्णा कैंटीन सहित 373 केंद्रों में और डिनर के दौरान 259 केंद्रों में भोजन उपलब्ध कराया गया था.
ये भी पढ़ें