Hyderabad News: युवाओं के लिए रोजगार के अवसर पैदा करने के मकसद से, ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम (GHMC) ने सड़क के किनारे जो कभी ब्लैक स्पॉट और कचरे के डंपिंग ग्राउंड हुआ करते थे उन्हें फूड स्ट्रीट में बदल दिया है. गौरतलब है कि हैदराबाद में सड़कों पर फूड कोर्ट शुरू करने के लिए जीएचएमसी द्वारा अनूठी पहल की गई है. इसके माध्यम से कई बेरोजगार लोग अब आजीविका कमा सकेंगे.


फूड स्टॉल का मालिक बनने के लिए कितनी राशि का भुगतान करना होगा
शुरुआत में स्टॉल के लिए 19,500 रुपये की राशि का भुगतान करके फूड स्टॉल का मालिक बना जा सकेगा. लाभार्थियों में से एक, मोहम्मद शरीफ ने कहा कि उन्हें विजय नगर कॉलोनी में एक इडली और डोसा स्टाल मिला है. शरीफ ने कहा, “पहले सड़क खराब थी और बाद में विधायक ने इसकी सफाई कराई और स्टॉल लगाए.मैं बेरोजगार था और अब मुझे स्टॉल मिल गया है और मैं कार्यरत हूं. ” शरीफ ने के चंद्रशेखर राव सरकार और क्षेत्र के विधायक को रोजगार का अवसर देने के लिए धन्यवाद दिया.


विधायक ने फूड स्ट्रीट बनाकर शहर की तस्वीर बदली
वहीं एक अन्य लाभार्थी मोहम्मद घौस ने कहा कि पहले सड़क के किनारे काफी कूड़ा पड़ा रहता था लेकिन क्षेत्र के विधायक ने इलाके को फूड स्ट्रीट में बदलकर शहर की तस्वीर बदल दी है. घौस ने कहा कि, “मुझे जाफर हुसैन की वजह से खाने का स्टॉल मिला. पहले बहुत कूड़ा हुआ करता था, कई बार साफ किया लेकिन विधायक ने इलाके को फूड स्ट्रीट में तब्दील करने का प्लान बनाया था. इसे फूड स्ट्रीट बनाने के बाद हम जैसे बेरोजगारों को नौकरी दी गई. हमें रोजगार का मौका देने के लिए हम तेलंगाना सरकार को धन्यवाद देते हैं.


ये भी पढ़ें


Hyderabad Water Supply: ग्रेटर हैदराबाद के 3 लाख घरों में 36 घंटे तक नलों में नहीं आएगा पानी, जानिए- क्या है वजह


Independence Day 2022: स्वतंत्रता दिवस के मौके पर हैदराबाद के सभी बस काउंटर रहेंगे बंद, TSRTC ने कई स्पेशल ऑफर भी किए जारी