Hyderabad News: रीजनल पासपोर्ट ऑफिस (RPO), हैदराबाद ने सोमवार से शहर के पासपोर्ट सेवा केंद्रों (PSKs) में अतिरिक्त पासपोर्ट नियुक्ति स्लॉट जारी करने का फैसला लिया है. गौरतलब है कि खासतौर पर लॉकडाउन के बाद पासपोर्ट की बढ़ती डिमांड के मद्देनजर यह फैसला लिया गया है.


इन सेवा केंद्रों पर होंगे अतिरिक्त स्लॉट


बता दें कि वर्तमान में हर रोज 3000 ऑनलाइन स्लॉट हैं. हैदराबाद और तेलंगाना के अन्य जिलों में इन पासपोर्ट सेवा केंद्रों में प्रतिदिन 150 अतिरिक्त स्लॉट जारी करने का निर्णय लिया गया है



  • बेगमपेट के पासपोर्ट सेवा केंद्रों पर अतिरिक्त स्लॉट

  • अमीरपेट का पासपोर्ट सेवा केंद्रों पर अतिरिक्त स्लॉट

  • तोलीचौकी का पासपोर्ट सेवा केंद्रों पर अतिरिक्त स्लॉट

  • निजामाबाद में पासपोर्ट सेवा केंद्रों पर अतिरिक्त स्लॉट

  • करीमनगर में पासपोर्ट सेवा केंद्रों पर अतिरिक्त स्लॉट


टीओआई की रिपोर्ट के मुताबिक क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी दसारी बलैया ने कहा कि पासपोर्ट की मांग बढ़ गई है क्योंकि लोगों ने दो साल के अंतराल के बाद विदेश यात्रा करना शुरू कर दिया है.


 पुलिस क्लीयरेंस सर्टिफिकेट भी चंद घंटों में मिलेगा


वहीं पुलिस क्लीयरेंस सर्टिफिकेट (PCC) के लिए आवेदनों की संख्या में वृद्धि को देखते हुए, RPO हैदराबाद ने एक इलेक्ट्रॉनिक सिग्नेचर सिस्टम भी शुरू किया है जो यह सुनिश्चित करेगा कि कि सर्टिफिकेट कुछ ही घंटों के भीतर जारी किया जाए.आवेदक जो अपनी शिकायतों को दूर करना चाहते हैं, वे 'चैट विद योर आरपीओ' सेवा का लाभ उठाकर आरपीओ से बात भी कर सकते हैं.


हैदराबाद में पासपोर्ट सेवा केंद्रों  में पासपोर्ट के लिए आवेदन कैसे करें


जो लोग नए पासपोर्ट के लिए आवेदन करना चाहते हैं या अपने एक्सपायर हो चुके पासपोर्ट को रीन्यू करना चाहते हैं, उन्हें पासपोर्ट सेवा वेबसाइट पर आवेदन करना होगा. इसके लिए



  • पासपोर्ट सेवा की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं

  • नए यूजर्स को रजिस्ट्रेशन करना होगा, जबकि मौजूदा उपयोगकर्ता पोर्टल में लॉग इन कर सकते हैं.

  • एक बार लॉग इन करने के बाद, 'नए पासपोर्ट के लिए आवेदन करें/पासपोर्ट को पुन: जारी करें' लिंक पर क्लिक करें.

  • आवेदक फॉर्म को ऑनलाइन भर सकते हैं या इसे डाउनलोड कर सकते हैं, इसे ऑफलाइन भर सकते हैं और फिर इसे अपलोड कर सकते हैं.

  • फॉर्म भरने के बाद, आवेदकों को भुगतान करना होगा जो विभिन्न श्रेणियों के पासपोर्ट के लिए भिन्न होता है.

  • एक बार भुगतान हो जाने के बाद, आवेदक पासपोर्ट सेवा केंद्रों पर पासपोर्ट अपॉइंटमेंट स्लॉट बुक कर सकते हैं.

  • पासपोर्ट सेवा केंद्रों में, आवेदकों को विभिन्न चरणों से गुजरना पड़ता है.

  • अंत में, पुलिस सत्यापन के बाद, पासपोर्ट को आवेदन पत्र में दिए गए पते पर पोस्ट किया जाएगा.


ये भी पढ़ें


Hyderabad News: बिजली के तार की चपेट में आया ट्रेन की छत पर चढ़ा युवक, 60 फीसदी झुलसा


Hyderabad News: हैदराबाद में महंगे हुए 'गणपति बप्पा', पिछले साल के मुकाबले की बढ़ी मूर्तियों की कीमत