हैदराबाद शहर भारत के सबसे बड़े विश्व व्यापार केंद्र (डब्ल्यूटीसी) के रूप में उभरने के लिए पूरी तरह तैयार है. दरअसल शहर स्थित कपिल समूह ने डब्ल्यूटीसी शमशाबाद के लिए लाइसेंस प्राप्त किया है जो हैदराबाद अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के करीब आएगा. इसी के साथ शायद ये डब्ल्यूटीसी दुनिया का सबसे बड़ा लगभग 50 से 60 एकड़ में होगा.बता दें कि, 44 एकड़ में फैले डब्ल्यूटीसी नोएडा को बीजिंग में 43 एकड़ में चीन के बाद दुनिया का सबसे बड़ा माना जाता था.
महेश्वरम मंडल के रविरयाला गांव में हार्डवेयर पार्क में होगा WTC
वहीं कुछ ऊंचे डब्ल्यूटीसी के उल्ट जिनके आस-पास टॉवर होते हैं, शमशाबाद में एक हॉरिजेंटल डेवलेपमेंट होगा जो हवाई अड्डे से इसकी निकटता को देखते हुए ऊंचाई प्रतिबंधों के कारण प्रत्येक 12 मंजिला तक के कई टावरों में फैला होगा. बता दें कि डब्ल्यूटीसी शमशाबाद हैदराबाद हवाई अड्डे से कुछ सौ मीटर की दूरी पर महेश्वरम मंडल के रविरयाला गांव में हार्डवेयर पार्क में आ रहा है.
WTC शमशाबाद के फेज 1 का ऑफिशियल लॉन्च 2025 में होने की उम्मीद
टीओआई में छपी रिपोर्ट के मुताबिक वाई वरप्रसाद रेड्डी, उपाध्यक्ष, डब्ल्यूटीसी शमशाबाद और विशाखापत्तनम, और कपिल कंसल्टेंसी के वीपी ने बताया कि, प्रस्तावित डब्ल्यूटीसी शमशाबाद के फेज 1 का ऑफिशियल लॉन्च 2025 में होने की उम्मीद है. शुरू में 4,000 करोड़ रुपये के निवेश पर 4 मिलियन वर्ग फुट में ये निर्मित किया जाएगा, जिसमें 2035 तक 8-10 मिलियन स्कवॉयर फुट की संभावना है. "
वहीं डब्ल्यूटीसी शमशाबाद और विशाखापत्तनम के निदेशक अखिलेश माहुरकर ने कहा, "हमें तेलंगाना सरकार से पहले ही 15 एकड़ जमीन मिल चुकी है और खुदाई का काम शुरू हो गया है. हमने परियोजना के लिए सरकार से 40-45 एकड़ जमीन मांगी है."
ये भी पढ़ें