Hyderabad Rain: हैदराबाद शहर में तेज बारिश का दौर जारी है. वहीं पिछले पांच दिनों में हुई जोरदार बरसात ने शहर की बारिश की कमी को कम करने में मदद की है. सीजन में पहली बार, शहर में लगातार बारिश के बाद सामान्य श्रेणी से अधिक वर्षा दर्ज की गई है. वहीं लगातार बारिश की वजह से तापमान में भी गिरावट आई है.
7 से 13 जुलाई के बीच भारी बारिश दर्ज की गई है
पिछले सप्ताह 7 से 13 जुलाई के बीच भारी बारिश हुई और ये सामान्य से 278 फीसदी ज्यादा थी. भारत मौसम विज्ञान विभाग-हैदराबाद के आंकड़ों के अनुसार, शहर में 38.1 मिमी के सामान्य निशान के मुकाबले 144.2 मिमी अधिक वर्षा दर्ज की गई है. यह वास्तविक सीमा से दो गुना अधिक है. वहीं शहर में 1 जून से 13 जुलाई तक 175 मिमी के सामान्य के मुकाबले 57 प्रतिशत अधिक वर्षा 275.1 मिमी दर्ज की गई है.
जून का महीना सूखा रहने के बाद जुलाई में हुई जमकर बरसात
गौरतलब है कि हैदराबाद में जून का महीना ड्राई रहा. लेकिन जुलाई की शुरूआत से हो रही बारिशों ने लोगों को राहत की सांस दी है. बारिश के साथ-साथ शहर में तेज हवाएं भी चलीं और सर्द हवाएं भी चलीं.अधिकांश मौसम केंद्रों में दिन का तापमान 30 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज किया गया.
हैदराबाद में अगले तीन कैसा रहेगा मौसम?
वही बता दें कि मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों के लिए शहर में हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान लगाया है, जबकि 08-16 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से पछुआ/दक्षिणी हवाएं चलने की संभावना है. हालांकि, आईएमडी हैदराबाद के अनुसार, शुक्रवार को निर्मल, निजामाबाद, सूर्यपेट, महबूबाबाद, वारंगल (शहरी), जनगांव, सिद्दीपेट, यादाद्री भुवनगिरी और कामारेड्डी जिलों में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है.
ये भी पढे़ं