Munawar Faruqui Show: हैदराबाद में विरोध के बीच मुनव्वर फारूकी का शो आज, पुलिस ने बढ़ाई सुरक्षा
हैदराबाद में आज मुनव्वर फारूकी का शो है. वहीं दक्षिणपंथी संगठनों द्वारा किए जा रहे विरोध को देखते हुए पुलिस ने फारूकी के शो की सुरक्षा और बढ़ा दी है.
![Munawar Faruqui Show: हैदराबाद में विरोध के बीच मुनव्वर फारूकी का शो आज, पुलिस ने बढ़ाई सुरक्षा Hyderabad News: Munawar Faruqui Show in Hyderabad Today, Police Tightened security of venue Munawar Faruqui Show: हैदराबाद में विरोध के बीच मुनव्वर फारूकी का शो आज, पुलिस ने बढ़ाई सुरक्षा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/02/05/9a8e425df289e8af3217da904968ff98_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Munawar Faruqui Show in Hyderabad: स्टैंडअप कॉमेडियन मुनव्वर फारुकी (Munawar Faruqui) शनिवार यानी आज शाम माधापुर (Hitec City) में शिल्पकला वेदिका में परफॉर्म करेंगे. फारुकी के शो के मद्देनजर पुलिस ने वेन्यू (Venue) की सुरक्षा बढ़ा दी है.गौरतलब है कि साइबराबाद पुलिस (Cyberabad Police) के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने शुक्रवार को कार्यक्रम स्थल का दौरा भी किया था और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया.
फारुकी की प्रोग्राम की सुरक्षा के लिए टाइट की गई है सिक्योरिटी
साइबरा पुलिस के एक अधिकारी से मिली जानकारी के मुताबिक, मुनव्वर फारुकी के प्रोग्राम की सुरक्षा के लिए लगभग 500 पुलिसकर्मियों को कार्यक्रम स्थल पर तैनात किया गया है. सिविल ड्रेस में पुलिसकर्मी ऑडिटोरियम के अंदर भी मौजूद रहेंगे. वहीं वर्दीधारी पुलिसकर्मी बाहर कार्यक्रम स्थल की सुरक्षा करेंगे. ”
दक्षिणपंथी संगठनों ने फारुकी के शो को बाधित करने का आह्वान किया है
बता दें कि मुनव्वर फारूकी के शो को देखने आने वाले सभी दर्शकों की पुलिस द्वारा गहन जांच की जाएगी. आयोजन स्थल को सर्विलांस कैमरों से कवर किया गया है. वरिष्ठ पुलिस अधिकारी सिक्योरिटी ड्रिल की भी निगरानी करेंगे. गौरतलब है कि कई दक्षिणपंथी संगठनों द्वारा फारुकी के शो को बाधित करने के आह्वान के बाद ही पुलिस द्वारा सुरक्षा उपाय लागू किए गए हैं.
बीजेपी विधायक हिरासत में लिए गए
वहीं बीजेपी के गोशामहल निर्वाचन क्षेत्र से विधायक टी राजा सिंह ने भी शुक्रवार को फारुकी के शो को रद्द करने और साथ ही बाधित करने की मांग की थी. जब उन्होंने अपना विरोध दर्ज कराने के लिए शिल्पकला वेदिका पहुंचने की कोशिश की तो उन्हें हैदराबाद पुलिस ने एहतियातन हिरासत में भी ले लिया था. बता दें कि विधायक एक वीडियो में कहते नजर आ रहे हैं कि वह फारुकी के शो वाले सेट को 'जलाने' से भी नहीं हिचकिचाएंगे. गौरतलब है कि मुनव्वर फारूकी ने अपने एक शो के दौरान कथित तौर पर भगवान राम और सीता के लिए अपमानजनक संदर्भ दिया था इस कारण दक्षिणपंथी समूहों उनके खिलाफ हैं. इस मामले में फारुकी को मध्य प्रदेश पुलिस ने गिरफ्तार भी किया था और जेल भी भेज दिया था हालांकि मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंचने के बाद फारूकी को रिहा कर दिया गया.
ये भी पढ़ें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)