Hyderabad News:  देश इस साल आजादी की 75वीं वर्षगांठ मना रहा है. इस उपलक्ष्य में केंद्र सरकार द्वारा 'हर घर तिरंगा' (Har Ghar Tiranga) अभियान चलाया जा रहा है. हर घर तिरंगा अभियान से लोगों को जोड़ने की मुहिम भी तेज हो गई है. इसी के साथ राष्ट्रीय ध्वज (National Flag) खरीदने के लिए लोगों में भी काफी उत्साह नजर आ रहा है. इस अभियान के जरिए सरकार का मानना है कि इससे देशवासियों का अपने राष्ट्रीय ध्वज  के साथ रिश्ता और मजबूत होगा. लोगों में देशभक्ति की भावना और बढ़ेगी. हैदराबाद (Hyderabad) शहर में भी हर घर तिरंगा अभियान जोर पकड़ रहा है और राष्ट्र ध्वज की डिमांड भी बढ़ गई है. ऐसे में हैदराबादवासी डाकघरों (Post Office) से ऑनलाइन (Online) भी तिरंगा मंगवा सकते हैं.


ऑनलाइन खरीद सकते हैं तिरंगा


बता दें कि लोग हैदराबाद के 54 डाकघरों में केवल 25 रुपये प्रति पीस पर तिरंगा खरीद सकते हैं. राज्य डाक सर्कल ने शुक्रवार को ई-पोस्ट ऑफिस पोर्टल http://epostoffice.gov.in या www.indiapost.post.gov.in पर उपलब्ध हाइपरलिंक के माध्यम से राष्ट्रीय ध्वज की ऑनलाइन बिक्री की घोषणा की है.


8 अगस्त से खरीदे जा सकेंगे झंडे


हैदराबाद डिवीजन के डाकघर के वरिष्ठ अधीक्षक ए सुब्रमण्यम ने कहा, "झंडे 8 अगस्त से 54 डाकघरों में सिर्फ 25 रुपये प्रति पीस के हिसाब से बेचे जाएंगे."उन्होंने कहा कि हैदराबाद के डाकघरों में भी सेल्फी पॉइंट उपलब्ध होंगे. बता दें कि शहर में आजादी की 75वीं वर्षगाठ को लेकर लोगों में काफी उत्साह है.वहीं ऑनलाइन तिरंगा खरीदने के लिए डाकघर की वेबसाइट पर जाकर अपना पता, कितने झंडे खरीदना चाहते हैं, उसकी संख्या और मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा. ऑर्डर को कंफर्म करने के लिए पेमेंट प्रक्रिया पूरा करना अनिवार्य है. एक बार ऑर्डर कंफर्म हो जाने के बाद उसे रद्द नहीं किया जा सकता है. डाकघर की ओर से कोई डिलीवरी चार्ज वसूल नहीं किया जाएगा.


ये भी पढ़ें


Hyderabad Job Fair: नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए सुनहरा मौका, आज 5 कंपनियां 150 कैंडिडेट्स की करेंगी भर्ती


Hyderabad News: आजादी के अमृत महोत्सव पर फ्री में होगी चारमीनार और गोलकुंडा किले में एंट्री, जानिए- कब तक वैलिड है ऑफर