Hyderabad News: हैदराबाद शहर (Hyderabad) में भी भारी बारिश और तेज हवाएं चल रही हैं. ऐसे में अधिकारियों ने मंगलवार को तेज हवाओं के कारण शहर के बीचोबीच सबसे ऊंचे फ्लैग पोस्ट से राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे (National Flag Tiranga) को अस्थायी रूप से हटा लिया है. गौरतलब है कि मौसम विभाग (IMD) ने शहर में तेज हवाए चलने की भविष्यवाणी की थी. जिसके बाद अधिकारियों ने ये कदम उठाया है.


क्यों हटाय़ा गया है नेशनल फ्लैग


इस संबंध में शहरी विकास विभाग के विशेष मुख्य सचिव अरविंद कुमार ने कहा कि राष्ट्रीय ध्वज को अस्थायी रूप से हटा दिया गया है. उन्होंने कहा कि हवा की तेज स्पीड और ऊंचाई को देखते हुए झंडे के क्षतिग्रस्त होने की संभावना है. उन्होंने कहा कि हवा की गति कम होते ही झंडा फहराया जाएगा. गौरतलब है कि मौसम विभाग ने अगले 12 घंटों के लिए शहर भर में तेज हवाओं के साथ मध्यम बारिश की भविष्यवाणी की है.



संजीवैया पार्क में हुसैन सागर झील के किनारे लगा है विशाल राष्ट्रीय ध्वज


बता दें कि हैदराबाद में अधिकारियों द्वारा हटाया गया विशाल ध्वज 108 x 72 फीट है. इसे 2016 में फहराया गया था. झंडा संजीवैया पार्क में हुसैन सागर झील के किनारे 88 मीटर ऊंचा है. यह उस समय देश का सबसे ऊंचा झंडा होने से दो फीट छोटा है. गौरतलब है कि सरकार ने झंडे पर करीब 3 करोड़ रुपये खर्च किए थे, जिसका वजन 65 किलोग्राम से ज्यादा है. फ्लैग पोस्ट के निर्माण के लिए इस्तेमाल किए गए स्टील के पाइप भी विशेष रूप से कोलकाता से मंगवाए गए थे.


ये भी पढ़ें


Hyderabad News: आज हैदराबाद नहीं आएंगी राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू, जानें- क्या हैं वजह?


Hyderabad News: हैदराबाद में अब ऐसे जमा होगा पानी का बिल, जानें- क्या है नया प्रॉसेस?