Hyderabad Tiger Safari Park News: हैदराबाद (Hyderabad) में पिछले कुछ दिनों से जमकर मेघ बरस रहे हैं. वहीं शहर में हो रही भारी बारिश को देखते हुए नेहरू जूलॉजिकल पार्क (Nehru Zoological Park) ने टाइगर सफारी पार्क (Tiger Safari Park) को बंद करने की घोषणा की है. मंगलवार को जारी की गई प्रेस रिलीज में कहा गया है कि, “ जू के अधिकारियों ने बताया कि मीर आलम टैंक से पानी परिसर में प्रवेश कर गया है इसलिए टाइगर सफारी को जनता के लिए बंद कर दिया जाएगा.


Zoo के बाकी हिस्से खुले रहेंगे


हालांकि, चिड़ियाघर के बाकी हिस्से आम लोगों के लिए सुबह 8.30 बजे से शाम 4.30 बजे तक खुले रहेंगे. बता दें कि पिछले पांच दिनों के दौरान हुई भारी बारिश के बाद, पानी का स्तर टैंक में बढ़ गया था और इससे टाइगर सफारी पार्क क्षेत्र में पानी भर गया. नेहरू जूलॉजिकल पार्क के क्यूरेटर ने कहा कि सफारी पार्क के सभी जानवर अपने बाड़े में सुरक्षित हैं और स्वास्थ्य भी ठीक है.


हर साल जगमग्न हो जाता है सफारी पार्क


गौरतलब है कि सफारी पार्क हर साल भारी बारिश के दौरान जलमग्न हो रहा है. पिछले साल, चिड़ियाघर के अधिकारियों ने सिंचाई विभाग और ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम (जीएचएमसी) के अधिकारियों के साथ अतिरिक्त पानी को मोड़कर बाढ़ का स्थायी समाधान खोजने के लिए इस मुद्दे पर चर्चा भी की थी ताकि यह चिड़ियाघर में प्रवेश न करे. 2019 में भारी बारिश और 2020 में बाढ़ के कारण मीर आलम टैंक का पानी भी चिड़ियाघर में घुस गया था.


एशिया के सबसे अच्छे चिड़ियाघरों में से एक है सफारी पार्क


बता दें कि 300 एकड़ में फैला यह चिड़ियाघर लगभग 181 देशी और विदेशी प्रजातियों का घर है, जिनमें 1,716 जानवर, पक्षी और सरीसृप शामिल हैं. यह एशिया में सबसे अच्छे चिड़ियाघरों में से एक के रूप में जाना जाता है, यहा सालाना लगभग 30 लाख टूरिस्ट आते हैं.


ये भी पढ़ें


Hyderabad News:  TS EAMCET के लिए 'एक मिनट लेट तो नो एंट्री' रूल लागू, छात्रों को परीक्षा देने के लिए समय पर पहुंचना अनिवार्य


Hyderabad Rain Alert: हैदराबाद में अगले 12 घंटों में बारिश के साथ तेज हवाएं चलने का अनुमान, IMD ने जारी किया येलो अलर्ट