Hyderabad Water Supply: हैदराबाद के कई इलाकों में 13 जुलाई को रहेगी पानी की किल्लत, जानिए- कहां-कहां नहीं होगी वॉटर सप्लाई
हैदराबाद के कई इलाकों में बुधवार को पेयजल की सप्लाई प्रभावित रहेगी. कई इलाकों में 24 घंटे के लिए पानी नहीं आएगा तो कहीं पर 3 घंटे की आंशिक कटौती की गई है.
![Hyderabad Water Supply: हैदराबाद के कई इलाकों में 13 जुलाई को रहेगी पानी की किल्लत, जानिए- कहां-कहां नहीं होगी वॉटर सप्लाई Hyderabad News: no water supply in many areas of Hyderabad on July 13, know which areas will be affected Hyderabad Water Supply: हैदराबाद के कई इलाकों में 13 जुलाई को रहेगी पानी की किल्लत, जानिए- कहां-कहां नहीं होगी वॉटर सप्लाई](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/31/e10c672812c0052ff3d367b29c70edb7_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Hyderabad Water Supply: हैदरबाद शहर के कई इलाकों में बुधवार को पानी की किल्लत रहेगी. दरअसल शहर के अल जुबैल कॉलोनी, फलकनुमा में एक फ्लाईओवर का निर्माण कार्य चल रहा है. इस कारण महानगर के कुछ हिस्सों में पीने के पानी की सप्लाई 13 जुलाई को सुबह 6 बजे से 24 घंटे तक प्रभावित रहेगी.
किन इलाकों में रहेगी पानी की किल्लत?
जिन क्षेत्रों में पानी नही आएगा उनमें किशनबाग, अल जुबैल कॉलोनी, संतोषनगर, विनयनगर, सैदाबाद, चंचलगुडा, असमनगढ़, याकूतपुरा, मदनपेट, महबूब हवेली, रियासतनगर, अलीाबाद और बालापुर शामिल हैं. इनके अलावा बोग्गुलकुंटा, अफजलगंज, आदिकमेट, शिवम रोड, नल्लाकुंटा, चिल्कलगुडा, दिलसुखनगर, बोंगुलूर और मननेगुडा में भी पेयजल आपूर्ति प्रभावित होगी.
ट्रांसफार्मर बदले जाने से कई इलाकों में 3 घंटे पानी की सप्लाई रहेगी प्रभावित
गौरतलब है कि 13 जुलाई को ही गोडाकोंडला सबस्टेशन पर ट्रांसफार्मर बदला जाएगा. इस कारण कई इलाकों में तीन घंटे पानी की आपूर्ति प्रभावित रहेगी. प्रभावित क्षेत्रों में मैसाराम, बरकस शास्त्रीपुरम, बंडलगुडा, भोजगुट्टा, चिंतल बस्ती, शैकपेट, मेकलामंडी, भोलाकपुर, जुबली हिल्स, फिल्मनगर और प्रशन नगर शामिल हैं.
इन क्षेत्रों में आंशिक रूप से प्रभावित होगी पानी की आपूर्ति
अन्य क्षेत्र जहां पानी की आपूर्ति आंशिक रूप से प्रभावित होगी उनमें गौतमनगर, मीरपेट, लेनिन नगर, बदनगपेट और तुर्कयमजल, तरनाका, लालपेट, बौधनगर, मेरेडपल्ली, छावनी, प्रकाशनगर, हसमथपेट और फिरोजगुडा शामिल हैं.
ये भी पढ़ें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)