Hyderabad News: आज हर काम डिजिटल मोड (Digital Mode) में किया जा रहा है. लेन-देन से लेकर बिल भरने तक सभी का भुगतान डिजिटल हो चुका है. ऐसे में हैदराबाद मेट्रोपॉलिटन वाटर सप्लाई एंड सीवरेज बोर्ड (HMWS & SB) में भी अब सभी भुगतान डिजिटल मोड में होने जा रहे हैं. गौरतलब है कि बोर्ड द्वारा सितंबर तक सभी नकद-आधारित लेनदेन का भुगतान डिजिटल मोड में बदल दिया जाएगा.
कैसे डिजिल मोड़ में किया जाएगा बिल का भुगतान?
बता दे कि जल बोर्ड उन उपभोक्ताओं के मोबाइल नंबरों पर ई-बिल भेजेगा जो इसे किसी भी डिजिटल वॉलेट या एचएमडब्ल्यूएस और एसबी आधिकारिक पोर्टल के माध्यम से भुगतान करने में सक्षम होंगे. ग्रेटर हैदराबाद और इसकी परिधि में उपभोक्ताओं के लगभग 70 करोड़ मासिक जल बिल में से, जल बोर्ड को वर्तमान में ऑनलाइन भुगतान में 50 करोड़ और शेष 20 करोड़ रुपये नकद प्राप्त हो रहे हैं.
उपभोक्ता द्वारा भुगतान किया गया हर पैसा जवाबदेह है
जल बोर्ड के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा “जैसा कि ज्यादातर सरकारी उपयोगिताओं ने डिजिटल मोड में स्विच किया है, एचएमडब्ल्यूएस और एसबी भी अगले कुछ महीनों में इसे लागू करेंगे.” उन्होंने आगे कहा कि यह सुनिश्चित करना जरूरी है कि उपभोक्ता द्वारा भुगतान किया गया हर पैसा जवाबदेह हो.
ये भी पढ़ें