Hyderabad News: भारी बारीश के बीच हैदराबाद के लोगों ने किया दिल छू लेने वाला काम, आवारा जानवरों के लिए बनाए शेल्टर
हैदराबाद में भारी बारिश के दौरान स्थानीय लोग जानवरों के लिए मसीहा बन गए हैं. लोग सड़कों पर घूमने वाले जानवरों के लिए शेल्टर की व्यवस्था कर रहे हैं.
Hyderabad News: पिछले कुछ दिनो से हैदराबाद (Hyderabad) में जमकर बारिश हो रही है. आसमान में काले बादल छाए हुए हैं और धूप पूरी तरह नदारद है. इस दौरान शहर के जानवरों के लिए थोड़े मुश्किल हालात खड़े हो गए लेकिन बारिश के बीच कई हैदराबादियों ने इन जानवरों के लिए शेल्टर की व्यवस्था की.
लोगों ने सड़कों पर रहने वाले जानवरों की ऐसे की मदद
जहां कई लोगों ने सड़कों पर घूमने वाले जानवरों के लिए प्लास्टिक की शीट से शेड बनाए तो कई ने बारिश की वजब से ठंडे हुए मौसम में इन जानवरों को गर्मी प्रदान करने के बिस्तर और गद्दे व तकिए की भी व्यवस्था की.
लोगों के बीच जानवरों की मदद करने के लिए बढ़ रही जागरूकता
तेलंगाना टूडे की रिपोर्ट के मुताबिक, “पीपुल फॉर एनिमल्स की वसंती वादी का कहना है कि,हाल के दिनों में निश्चित रूप से जानवरों के साथ सही व्यवहार करने के बारे में जागरूकता बढ़ी है. शहर के कुछ पशु प्रेमी बारिश के मौसम में जानवरों को हो रही तकलीफ को देखते हुए आगे आ रहे हैं और मदद कर रहे हैं.”
वहीं वसंती ने यह भी कहा है कि आश्रय प्रदान करने के अलावा, कुछ निवासियों ने भारी बारिश होने पर कुत्तों को बालकनियों या छतों में बांधे जाने की शिकायत की है और उनसे कुछ कार्रवाई करने का अनुरोध किया है ताकि कुत्तों को बारीश में भीगने से बचाया जा सके.
लोग जानवरों को बिस्तर और भोजन उपलब्ध करा रहे
रिपोर्ट के मुताबिक यंगिस्तान फाउंडेशन के संस्थापक अरुण डेनियल ने अपने ट्विटर हैंडल पर शहर के ऐसे ही एक शेल्टर प्लेस का वीडियो पोस्ट किया है. वीडियो में कुछ कुत्तों को पीले प्लास्टिक शीट शेल्टर के नीचे आराम करते हुए दिखाया गया है. कोंडापुर में कॉलोनी के लोगों द्वारा जानवरों के लिए कुछ बिस्तर और भोजन भी उपलब्ध कराया गया है.
बहरहाल हैदरबाद के लोगों की जानवरों की मदद की ये कोशिश वाकई सराहनीय है.
ये भी पढ़ें