Hyderabad Traffic Police Advisory: हैदराबाद शहर के सिकंदराबाद (Secunderabad) स्थित परेड ग्राउंड में 3 जुलाई रविवार को बीजेपी (BJP)की विशाल जनसभा होनी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) इस जनसभा को संबोधित करेंगे. गौरतलब बै कि ये रैली 3 जुलाई को शाम 6.30 बजे परेड ग्राउंड होगी. वहीं इस जनसभा को लेकर हैदराबाद की ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है.  पुलिस ने आम जनता से यातायात प्रतिबंधों का पालन करने और एचआईसीसी माधापुर-जुबली हिल्स चेक पोस्ट-केबीआर पार्क-पुंजागुट्टा-ग्रीनलैंड्स-बेगमपेट-परेड ग्राउंड और परेड ग्राउंड के आसपास की सड़कों से बचने का अनुरोध किया है.


इन रोड पर जाने से बचने की दी गई है सलाह


वहीं ट्रैफिक पुलिस ने आम जनता से सिचुएशन को देखते हुए अपनी यात्रा की योजना पहले से बनाने का अनुरोध किया है.ट्रैफिक पुलिस ने कहा है कि बीजेपी की जनसभा के मद्देनजर टिवोली एक्स-रोड से प्लाजा एक्स-रोड को बंद कर दिया जाएगा. पुलिस ने जनता से अनुरोध किया है कि वे इस दौरान एमजी रोड, आरपी रोड और एसडी रोड पर जाने से बचें. यात्रियों को परेड ग्राउंड से तीन किलोमीटर के दायरे में सभी जंक्शनों और सड़कों से बचने की भी सलाह दी गई है.


सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 10 से एंट्री करें यात्री


वहीं सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन से यात्रा करने वाले यात्रियों को सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 10 से चिलकलगुडा की ओर से एंट्री करने सलाह दी गई हैसाथ ही एडवाइजरी के आधार पर यात्रा की व्यवस्था करना और समय पर रेलवे स्टेशन पहुंचने की भी सलाह दी गई है.


ये भी पढ़ें


National Executive Meeting: 18 साल बाद हैदराबाद में बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक, दक्षिणी राज्यों पर नजर


Kolkata News: कोलकाता में सस्ता होने जा रहा है मेडिकल इंश्योरेंस, जानिए क्या है प्लान