Hyderabad Jubilee Hill Gang Rape Case: जुबली हिल्स गैंगरेप मामले में जांच तेज होने के साथ, शहर की पुलिस ने अपराध को सबूतों को इकट्ठा करने के लिए एक अत्याधुनिक फोरेंसिक टेक्नीक और डीएनए सैंपलिंग पर ध्यान केंद्रित किया है. एक लोकल क्रिमिनल कोर्ट और किशोर न्याय बोर्ड की मंजूरी मिलने के बाद, पुलिस जल्द ही 18 वर्षीय लड़के सहित पांच आरोपियों के डीएनए नमूने लेगी, जो कथित तौर पर 28 मई को एक किशोरी के साथ सामूहिक बलात्कार में शामिल थे.


कोर्ट से आरोपियों के डीएनए सैंपल लेने की मिली अनुमति


टीओआई की रिपोर्ट के मुताबिक एक पुलिस अधिकारी ने बताया है कि, “ बलात्कार के चार नाबालिगों आरोपियों और एक मेजर के डीएनए सैंपल लेने की अनुमति लेने के लिए हमने अदालत का रुख किया था और हमें अनुमति मिल गई है. इससे हमें वैज्ञानिक साक्ष्य जुटाने में मदद मिलेगी."


फोरेंसिक एक्सपर्ट्स ने एसयूवी से सैंपल लिए थे


इससे पहले, फोरेंसिक एक्सपर्ट्स ने एसयूवी से सैंपल कलेक्ट किए थे, जहां जघन्य अपराध किया गया था. इस बात का सबूत देने के लिए कि गैंग रेप के दौरान आरोपी एसयूवी में मौजूद थे, पुलिस ने डीएनए सैंपल को जब्त किए गए सैंपल से मिलाने की कोशिश की है. टीओआई की रिपोर्ट के मुताबिक एक पुलिस अधिकारी ने बताया, "डीएनए सैंपलिंग न केवल कार में आरोपियों की मौजूदगी की पुष्टि करेगा, बल्कि उनके अपराध को भी स्थापित करेगा. किशोर न्याय बोर्ड और नामपल्ली अदालत ने आरोपियों का डीएनए लेने के लिए पुलिस की याचिकाओं को स्वीकार कर लिया है."


पांच आरोपियों में से दो राजनेताओं के बेटे हैं


बता दें कि एक विधायक के बेटे को छोड़कर, जिस पर 17 साल की लड़की का शील भंग करने का आरोप है, बलात्कार के आरोपों का सामना कर रहे अन्य पांच आरोपियों की डीएनए प्रोफाइलिंग की जाएगी. पांच आरोपियों में से दो राजनेताओं के बेटे हैं और दूसरा शहर के एक विधायक का भतीजा है.


पुलिस आरोपियों के पासपोर्ट जब्त करने की कर रही तैयारी


गौरतलब है कि बलात्कार पीड़िता ने घटनाओं के क्रम को बताते हुए पहले ही पुलिस और अदालत के समक्ष अपना बयान दे दिया है. पुलिस जरूरत पड़ने पर उसका डीएनए सैंपल भी ले सकती है.पुलिस छह आरोपियों के पासपोर्ट जब्त करने के लिए एक स्थानीय अदालत की सहमति लेने की भी योजना बना रही है, जो वर्तमान में न्यायिक हिरासत में हैं, ताकि जांच से बचने के लिए उनके देश से भागने की संभावना को नकारा जा सके. अदालत को पासपोर्ट जब्त करने के लिए क्षेत्रीय पासपोर्ट प्राधिकरण को निर्देश देना होगा. हाल ही में कोर्ट ने आरोपियों की जमानत याचिका खारिज कर दी थी.


ये भी पढ़ें


Mumbai Weather Forecast: मुंबई में आज आसमान में छाए रहेंगे बादल, सामान्य बारिश होने की है संभावना, जानिए- मौसम का लेटेस्ट अपडेट


Petrol Diesel Price in Mumbai: पेट्रोल-डीजल की लेटेस्ट कीमत अपडेट, जानिए- मुंबई शहर में आज तेल पर कितने रुपये बढ़े?