Hyderabad News: PM मोदी की हैदराबाद यात्रा से पहले पुलिस ने सुरक्षा इंतजामों की समीक्षा की, लिए गए ये फैसले
हैदराबाद में दो और तीन जुलाई को BJP की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक है. इस बैठक में पीएम मोदी भी शामिल होंगे. ऐसे में प्रधानमंत्री की यात्रा से पहले हैदराबाद पुलिस ने सुरक्षा इंतजामों की समीक्षा की.
![Hyderabad News: PM मोदी की हैदराबाद यात्रा से पहले पुलिस ने सुरक्षा इंतजामों की समीक्षा की, लिए गए ये फैसले Hyderabad News: Police held review meeting regarding security arrangements before PM Modi's visit to Hyderabad Hyderabad News: PM मोदी की हैदराबाद यात्रा से पहले पुलिस ने सुरक्षा इंतजामों की समीक्षा की, लिए गए ये फैसले](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/23/065e97e9cb68190ea2f46167d702a238_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
हैदराबाद: भारतीय जनता पार्टी (BJP) की हैदराबाद (Hyderabad) में दो और तीन जुलाई को राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक होने वाली है. गौरतलब है कि इस मीटिंग में पीए मोदी (PM Modi) भी शिरकत करेंगे. ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यात्रा से पूर्व हैदराबाद पुलिस (Hyderabad Police) ने सुरक्षा इंतजामों की समीक्षा करने के लिए बृहस्पतिवार को एक समन्वय बैठक की.
बैठक में पीएम मोदी की यात्रा की सुरक्षा को लेकर हुई चर्चा
हैदराबाद सिटी के पुलिस आयुक्त सी वी आनंद ने वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों, नगर निगम अधिकारियों, सैन्य अधिकारियों एवं राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों के साथ यह समन्वय बैठक की. बैठक में प्रधानमंत्री की यात्रा, उनके आगमन, ठहरने, विभिन्न कार्यक्रमों में उनकी भागीदारी एवं प्रस्थान, किसी आकस्मिक स्थिति में आकस्मिक योजना आदि विषयों पर विस्तार से चर्चा की गयी.
पीएम मोदी हैदराबाद के परेड ग्राउंड में तीन जुलाई को जनसभा संबोधित करेंगे
बता दें कि भाजपा हैदराबाद में दो जुलाई से अपनी राष्ट्रीय कार्यकारिणी की दो दिवसीय बैठक करने वाली है और पीएम मोदी तीन जुलाई को परेड ग्राउंड में एक जनसभा को संबोधित भी करेंगे. सिटी के पुलिस आयुक्त आनंद ने कहा कि पुलिस सुरक्षाकर्मियों की पर्याप्त तैनाती सुनिश्चित करेगी, त्वरित कार्रवाई टीम को लगाएगी तथा अतिरिक्त सुरक्षाकर्मियों को जरूरी पड़ने पर तैयार रहने को कहेगी. शीर्ष अधिकारी ने कहा, ‘‘ आवागमन नियंत्रण के साथ साथ विध्वसंक विरोधी एहतियात, अतिविशिष्ट जनों के सुरक्षा इंतजाम के लिए अहम बिंदु हैं. कानून व्यवस्था, यातायात अधिकारियों को एसपीजी के ब्लू बुक का कड़ाई से पालन करते हुए सुरक्षा योजना बनाने का निर्देश दिया गया है.’’ इसके साथ ही शहर में अचूक निशानेबाज, विध्वंस रोधी जांच-पड़ताल, छत से निगरानी, मार्ग -मानचित्र, बहुस्तरीय सुरक्षा इंतजाम आदि किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें
Hyderabad Lac Bangles: हैदराबादी हलीम के बाद अब फेमस 'लाख की चूड़ियों' को मिला GI टैग
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)