Hyderabad News: बुधवार की सुबह जीदीमेटला में हाईस्कूल की एक छात्रा और एक छात्र अपने घरों से निकलने के बाद लापता हो गए थे. बताया जा रहा है कि दोनों एक दूसरे से प्यार करते थे. वहीं छात्र-छात्रा के लापता होने के बाद उनकी तलाश की जा रही थी कि गुरुवार को पेट बशीराबाद में एक झील में 14 वर्षीय लड़की का शव मिला. वहीं पुलिस अभी भी छात्र की तलाश कर रही है.
पुलिस ने पहले दोनों के अपहरण का मामला दर्ज किया था
वहीं इससे पहले, जीदीमेटला पुलिस ने उनके परिवार के सदस्यों की शिकायतों के आधार पर अपहरण के दो मामले दर्ज किए थे. जीदीमेटला निरीक्षक के बलराज के अनुसार, अयोध्या नगर की लड़की और जीदीमेटला के सुभाष नगर का लड़का कुतुबुल्लापुर के एक स्कूल में नौवीं कक्षा के स्टूडेंट्स थे. इंस्पेक्टर ने कहा, "वे क्लासमेट थे और एक दूसरे से प्यार करते थे" दोनों किशोरों के माता-पिता मजदूर हैं.
बुधवार की सुबह नाबालिग लड़की अपने प्रेमी के साथ घर से भाग गई थी
वहीं जब लड़की के परिवार के सदस्यों को पता चला कि वह अपने क्लास के लड़के से प्यार करती है तो उन्होंने उसे समझाने की बहुत कोशिश की लेकिन जब वह नहीं मानी तो उन्होंने कुछ महीने पहले उसका स्कूल ही छुड़वा दिया. वहीं लड़की ने अपने प्रेमी से दूर रहने से इंकार कर दिया तो परिजनों ने उसे मेडक जिले में उसके गांव भेजने का फैसला किया.
इसी बीच लड़की ने अपने दोस्त को परिवार के फैसले के बारे में किसी तरह बता दिया. बुधवार की सुबह दोनों बिना परिवार को बताए घर से निकल गए. इंस्पेक्टर ने कहा, "हमने अलग-अलग जगहों पर सीसीटीवी फुटेज की जांच की है और पाया कि जीदीमेटला में फॉक्स सागर की ओर दोनों एक साथ चल रहे हैं. हम अभी भी लड़के की तलाश कर रहे हैं."
ये भी पढ़ें
Hyderabad News: हैदराबाद में PM Modi और अमित शाह को धमकी, पुलिस ने एक को किया गिरफ्तार