Hyderabad Online School: हैदराबाद सहित पूरे तेलंगाना राज्य में पिछले कई दिनों से तेज हवाओं के साथ भारी बारिश हो रही है. कई इलाकों में जलभराव भी हो गया है. हालात को देखते हुए तेलंगाना सरकार ने स्कूलों की छुट्टियां भी बढ़ा दी हैं. वहीं हैदराबाद के प्राइवेट स्कूलों ने बच्चों की पढ़ाई का नुकसान होते देखकर एक बार फिर स्कूलों को ऑनलाइन मोड पर स्विच करने का फैसला किया है.


सिलेबस टाइम पर पूरा कराने के लिए ली जा रही ऑनलाइन क्लासेज


गौरतलब है कि स्टेट बोर्ड से एफिलिएटेड स्कूल सिलेबस को टाइम पर पूरा करने के लिए ऑनलाइन कक्षाएं संचालित कर रहे हैं. बता दें कि  स्कूलों में पहला फॉर्मेटिव असेसमेंट (FA -1) 21 जुलाई तक आयोजित किया जाना चाहिए. वहीं शहर के सरकारी स्कूल के शिक्षक भी व्हाट्सएप ग्रुप पर रिवीजन टॉपिक शेयर कर रहे हैं. यह FA-1 से पहले सिलेबस को रिवाइज करने में छात्रों की मदद कर रहा है.


18 जुलाई से फिर से खुलेंगे स्कूल


बता दें कि तेलंगाना सरकार ने बुधवार को राज्य भर में भारी बारिश को देखते हुए घोषित की गई छुट्टियों को बढ़ा दिया था. इस संबंध में स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा जारी एक आदेश में कहा गया था, "भारी बारिश और खराब मौसम की स्थिति को देखते हुए, सरकार ने 14 जुलाई से 16 जुलाई तक सभी शैक्षणिक संस्थानों (सरकारी, सहायता प्राप्त और निजी) के लिए अवकाश बढ़ाने का निर्णय लिया है. शैक्षणिक संस्थान 18 जुलाई से फिर से खोले जाएंगे. "


ये भी पढ़ें


Hyderabad Rain: हैदराबाद में जमकर बरस रहे हैं बादल, पिछले पांच दिनों में हुई बरसात ने शहर की बारिश की कमी दूर की


Hyderabad News: हैदराबाद के पुलिस कमिश्नर ने पुलिस विभाग में किया बड़ा फेरबदल, 69 इंस्पेक्टरों के किए तबादले