Hyderabad News: हैदराबाद में 1 अगस्त से आयोजित की जाएगी SSC परीक्षा, एग्जाम से पहले धारा 144 लागू
हैदराबाद में आयोजित होने वाले एसएससी एग्जाम के लिए धारा-144 लगा दी गई है.गौरतलब है कि परीक्षा 1 अगस्त से 10 अगस्त तक आयोजित की जानी है.
Hyderabad News: हैदराबाद में 1 अगस्त (सोमवार) से 10 अगस्त (बुधवार) तक एसएससी परीक्षा (SSC Exam 2022) आयोजित की जाएगी. ऐसे में साइबराबाद पुलिस कमिश्नरेट में एसएससी एग्जाम के दौरान कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस द्वारा कड़े कदम उठाए गए हैं. इस संबंध में साइबराबाद पुलिस कमिश्नर ने शुक्रवार को घोषणा की कि परीक्षा केंद्रों के आसपास के सभी क्षेत्रों में आपराधिक प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) की धारा 144 लागू की जाएगी.
लोगों के इक्टट्ठा होने पर प्रतिबंध
एक प्रेस नोट में, पुलिस कमिश्नर स्टीफन रवींद्र ने कहा कि 1 अगस्त से एसएससी एग्जाम आयोजित होना है. ऐसे में किसी भी तरह की कोई अप्रिय घटना ना होने पाए इसलिए एसएससी एडवांस सप्लीमेंट्री परीक्षा और इंटरमीडिएट पब्लिक एडवांस सप्लीमेंट्री एग्जाम सेंटर्स के 500 गज के भीतर धारा 144 के तहत लोगों के इक्ट्ठा होने पर प्रतिबंध है. गौरतलब है कि धारा 144 के आदेश एसएससी परीक्षा केंद्रों के आसपास सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक पूरी अवधि के लिए लागू रहेंगे, और सेकेंड ईयर की एसएससी एडवांस सप्लीमेंट्री परीक्षाओं के केंद्रों के लिए 2:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक लागू रहेंगे.
आदेश का उल्लंघन करने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई
बता दें कि ड्यूटी पर तैनात पुलिस अधिकारियों, सैन्य कर्मियों और होमगार्डों को एसएससी परीक्षा केंद्रों पर लगाए गए कर्फ्यू से छूट दी गई है, साथ ही फ्लाइंग स्कवॉड, शिक्षा विभाग और अंतिम संस्कार के लिए भी छूट दी गई है. इसके साथ ही पुलिस ने कहा है कि, "आदेशों का उल्लंघन करने वाले लोगों के खिलाफ धारा 144 सीआरपीसी के तहत मुकदमा दर्ज किया जाएगा."
ये भी पढ़ें
Hyderabad News: हैदराबाद में वोटर लिस्ट से हटाए गए 2 लाख से ज्यादा फर्जी मतदाता, जानिए क्या है वजह