Hyderabad News: ईद-उल-अजहा से पहले हैदराबाद में भेड़ों के दाम सुनकर लोगों के उड़े होश, जानिए क्या है कीमत
Hyderabad News: बकरीद के त्योहार के मद्देनजर हैदराबाद में बाजार सज चुका है. लेकिन इस बार यहां पिछले साल के मुकाबले भेड़ों की कीमत आसमान छू रही है.
![Hyderabad News: ईद-उल-अजहा से पहले हैदराबाद में भेड़ों के दाम सुनकर लोगों के उड़े होश, जानिए क्या है कीमत Hyderabad News: Sheep in Hyderabad become very expensive before Eid-ul-Azha 2022 Hyderabad News: ईद-उल-अजहा से पहले हैदराबाद में भेड़ों के दाम सुनकर लोगों के उड़े होश, जानिए क्या है कीमत](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/08/c60651475a22373bae932abaf5facbbb1657266973_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Hyderabad News: देश भर में ईद-उल-अजहा (Eid- ul-Adha) का त्योहार 10 जुलाई को मनाया जाएगा. वहीं हैदराबाद शहर में त्योहार के मद्देनजर कुर्बानी जी जाने वाली भेड़ों की कीमतें भी आसमान पर पहुंच गई हैं. शहर में व्यापारी एक जोड़ी भेड़ को 26, 000 रुपये में बेच रहे हैं. वहीं पिछले साल ईद-उल-अजहा के दौरान भेड़ की कीमत सिर्फ 8,000रुपये थी.
इस साल भेड़ों की कीमत बढ़ने की क्या है वजह?
नए न्यूज वेबसाइट सियासत डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक अट्टापुर में भेड़ बेचने वाले एक व्यापारी ने बताया कि इस साल भेड़ों की कीमते बढ़ने की बड़ी वजहों में से एक जानवरों की कमी है. उन्होंने बताया कि हैदराबाद में भेड़ें न केवल तेलंगाना के अन्य जिलों से बल्कि अन्य राज्यों जैसे महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश आदि से भी आ रही हैं, इसलिए कीमतों में बढ़ोतरी के लिए ईंधन शुल्क भी एक महत्वपूर्ण कारण है.
कुछ लोग कुर्बानी सर्विस ऑप्शन को चुन रहे हैं
वहीं भेड़ों की कमी के डर से हैदराबाद के निवासियों की भीड़ बाजारों में नजर आ रही है. ऐसा होना लाजमी भी है क्योंकि ईद-उल-अजहा का त्योहार दरवाजे पर है. वहीं इस बीच, हैदराबाद में कई लोग कुर्बानी के लिए जानवरों को खरीदने के पारंपरिक तरीके के बजाय कुर्बानी सर्विस का विकल्प चुन रहे हैं. इस सर्विस में जानवरों को खरीदने से लेकर ग्राहकों को घर तक मांस पहुंचाने तक सब कुछ शामिल है. कुर्बानी सेवा के लाभों के कारण, न केवल कई लोग इसे चुन रहे हैं, बल्कि कई संगठन भी सेवा प्रदान करने के लिए आगे आ रहे हैं. हालांकि, फिर भी, शहर के ज्यादातर लोग कुर्बानी के लिए जानवरों को खरीदने के पारंपरिक तरीके को पसंद करते हैं.
10 जुलाई को मनाया जाएगा बकरीद का त्योहार
बता दें कि धुल हिज्जा का इस्लामी कैलेंडर महीना, जो साल का अंतिम महीना भी है इसके दसवें दिन बकरीद मनाई जाती है. इस साल 10 जुलाई को बकरीद का त्योहार मनाया जाएगा. बकरीद पर मुस्लिम समुदाय परंपरागत रूप से भेड़ या मवेशियों की कुर्बानी देते हैं. इस दौरान मांस को तीन बराबर भागों में विभाजित करते हैं. एक हिस्सा दोस्तों, परिचितों और परिवार के सदस्य को दिया जाता है; दूसरा हिस्सा जरूरतमंदों और गरीबों को दिया जाता है और अंतिम भाग प्राप्तकर्ता के लिए रखा जाता है.
ये भी पढ़ें
Watch: हैदराबाद में तेज रफ्तार कार ने लड़की को मारी जोरदार टक्कर, हवा में उछल गई युवती, Video Viral
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)