Hyderabad News: दशहरा उत्सव के चलते काचीगुडा प्लेटफॉर्म टिकट की कीमत हुई दुगनी, जानिए- क्या है नया रेट
साउथ सेंट्रल रेलवे (SCR) ने हैदराबाद के काचीगुडा प्लेटफॉर्म टिकट की कीमत दशहरे उत्सव को देखते हुए बढ़ा दी है. यात्रियों को अब 10 रुपये की टिकट के लिए दुगनी कीमत चुकानी होगी.
![Hyderabad News: दशहरा उत्सव के चलते काचीगुडा प्लेटफॉर्म टिकट की कीमत हुई दुगनी, जानिए- क्या है नया रेट Hyderabad News: South Central Railway increased Kacheguda platform ticket price, know what is the new rate Hyderabad News: दशहरा उत्सव के चलते काचीगुडा प्लेटफॉर्म टिकट की कीमत हुई दुगनी, जानिए- क्या है नया रेट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/27/b0bfd7d7346de310af0bebc2407337981664266888752209_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Hyderabad: दशहरा उत्सव के बीच, साउथ सेंट्रल रेलवे (SCR) ने काचीगुडा प्लेटफॉर्म टिकट की कीमत बढ़ा दी है. जानकारी के मुताबिक टिकट की कीमत 10 रुपये से बढ़ाकर 20 रुपये कर दी गई है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दशहरा उत्सव के दौरान प्लेटफार्मों पर भीड़ बढ़ने की उम्मीद है. ऐसे में प्लेटफार्मों पर जनता के फ्लो से बचने के लिए साउथ सेंट्रल रेलवे ने प्लेटफॉर्म की कीमत में इजाफा कर दिया है. 9 अक्टूबर, 2022 तक टिकटों की नई कीमत प्रभावी रहेगी.
साउथ सेंट्रल रेलवे ने ट्वीट कर दी जानकारी
कहा जा रहा है कि काचीगुडा रेलवे स्टेशन पर प्लेटफॉर्म टिकटों की कीमत में बढ़ोतरी सिर्फ इसलिए की गई है गई है ताकि प्लेटफॉर्म पर आम जनता के प्रवाह को नियंत्रित किया जा सके और उत्सव के दौरान वास्तविक यात्रियों को असुविधा न हो. साउथ सेंट्रल रेलवे ने इसे लेकर ट्वीट भी किया है. ट्वीट में लिखा गया है,“काचीगुडा रेलवे स्टेशन पर दशहरा फेस्टिवल सीजन में प्लेटफॉर्म टिकट की कीमत में अस्थायी वृद्धि 20 रुपये की गई है. प्लेटफॉर्म टिकट की कीमत में बढ़ोतरी 09 अक्टूबर, 2022 तक लागू है. रेल उपयोगकर्ता कृपया इसे नोट करें और सहयोग भी दें. ”
वहीं किराया बढ़ाये जाने से यात्रि नाखुश हैं. कुछ यात्रियों का कहना है कि जिस टिकट के वे 10 रुपये देते थे अब उन्हें इसके लिए दुगनी कीमत चुकानी होगी यानी 20 रुपये देना होगा. वहीं साउथ सेंट्रल रेलवे का कहना है कि प्लेटफॉर्म टिकट में ये वृद्धि अस्थायी है और जल्द ही इसे कम कर दिया जाएगा. हालांकि त्योहार पर किराये में वृद्धि यात्रियों को निराश कर रही है.
ये भी पढ़ें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)