Hyderabad News: हैदराबाद में रेस्टोरेंट में बिरयानी (Biryani) खाना एक किशोर के लिए जानलेवा साबित हुआ है. दरअसल यहां के लकड़िकापुल (Lakdikapul) स्थित एक रेस्तरां से बिरयानी खाने के कुछ घंटे बाद एक किशोर की कथित तौर पर मौत हो गई. मृतक के पिता और बहन की तबीयत भी बिगड़ गई जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया.


बिरयानी के सैंपल की रिपोर्ट के आधार पर होगी कार्रवाई
हालांकि घटना एक हफ्ते पहले की है, लेकिन ये मामसा बीती रात सुर्खियों में आया. वहीं सियासट डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक सैफाबाद थाने के एसएचओ सतैया ने बताया कि किशोर की मौत के कारणों का पता लगाने के लिए बिरयानी का सैंपल भेजा गया है. उन्होंने कहा कि फिलहाल संदिग्ध मौत का मामला दर्ज किया गया है, हालांकि सैंपल की रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.


रात को बिरयानी खाकर सोने चला गया था परिवार
मामले की जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि खैरताबाद का रहने वाला परिवार लकड़िकापुल के एक रेस्टोरेंट में रुका था. इस दौरान सूरीपेट से लौटते समय उन्होंने बिरयानी खरीदी थी. घर पहुंचने के बाद, चार लोगों के परिवार पति-पत्नी और उनके बेटा- बेटी ने बिरयानी खाई और फिर सोने चले गए. अगली सुबह जब दोपहर तक कोई नहीं उठा तो उनके पड़ोसी ने दरवाजा खटखटाया. दस्तक के बाद महिला की नींद खुल गई. जल्द ही, उसका पति और बेटी भी जाग गए. हालांकि उनका बेटा काफी जगाने के बाद भी नहीं उठा तो उसे अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया गया.


परिजनों ने बिरयानी खाने से मौत होने का लगाया आरोप
वहीं परिवार के मुखिया और बेटी की तबीयत भी बिगड़ गई थी जिसके बाद उन्हें अमीरपेट के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया. परिजनों का आरोप है कि रात को सोने से पहले उन्होंने रेस्टोरेंट से खरीदी हुई बिरयानी ही खाई थी.  उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि किशोर की मौत का कारण फूड पॉइजनिंग है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.


ये भी पढ़ें


Hyderabad Crime News: हैदराबाद में मुनाफे के लिए अदरक-लहसुन के पेस्ट में करते थे मिलावट, दो आरोपी गिरफ्तार


Munawar Faruqui Show: हैदराबाद में विरोध के बीच मुनव्वर फारूकी का शो आज, पुलिस ने बढ़ाई सुरक्षा