Hyderabad Crime News: हैदराबाद में पीएम मोदी (PM Modi) और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) को धमकी मिली है. हालांकि धमकी देने वाले आरोपी को पुलिस ने धर दबोचा है. दरअसल यहां की ओल्ड सिटी के एक छोटी पार्टी के नेता को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को सिर काटने की धमकी देने के आरोप में बुधवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.


पैगंबर मोहम्मद पर नुपुर शर्मा की टिप्पणी से नाराज था आरोपी


मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक खुद को ऑल इंडिया मजलिस-ए-इंकलाब-ए-मिला का राष्ट्रीय संयोजक बताने वाला अब्दुल मजीद अत्तार, पैगंबर मोहम्मद पर भाजपा प्रवक्ताओं की टिप्पणियों से नाराज था. उसने एक फेसबुक पोस्ट के जरिए आरएसएस और भाजपा के शीर्ष नेताओं से टिप्पणियों के लिए माफी मांगने या सिर कलम करने के लिए तैयार रहने की धमकी दी है. उसकी पोस्ट में मोदी और योगी के पोस्टर भी थे. जिसके बाद मुगलपुरा पुलिस ने भड़काऊ पोस्ट के आरोप में अतर को गिरफ्तार कर लिया.


2 और 3 जुलाई को हैदराबाद में बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक होनी है


गौरतलब है कि अतर की गिरफ्तारी 2 और 3 जुलाई को हैदराबाद में भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक से कुछ दिन पहले हुई है, जिसमें मोदी और शाह सहित सभी शीर्ष नेता शामिल होंगे.


अत्तर के खिलाफ कई धाराओं के तहत दर्ज किया गया है मामला


वहीं हैदराबाद के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने कहा कि वे तब से सोशल मीडिया पोस्ट पर कड़ी निगरानी रख रहे हैं जब से उदयपुर में भाजपा की निलंबित प्रवक्ता नूपुर शर्मा पर एक पोस्ट पसंद करने के लिए एक दर्जी का सिर कलम कर दिया गया था. उन्होंने कहा कि अत्तर को धार्मिक भावनाओं को आहत करने और आईपीसी की अन्य धाराओं तहत गिरफ्तार किया गया है.


ये भी पढ़ें


Kolkata Weather Forecast Today: कोलकाता वालों को आज गर्मी से मिलेगी राहत, गरज के साथ मध्य बारिश होने की है संभावना


Petrol-Diesel Price in Kolkata: कोलकाता शहर में आज पेट्रोल-डीजल पर कितने रुपये बढ़े? ताजा रेट यहां चेक करें