Hyderabad News: बोर्ड परीक्षा परिणाम (Board Exam Result) घोषित होने के बाद मंगलवार को हैदराबाद (Hyderabad) में अलग-अलग घटनाओं में इंटरमीडिएट (Intermediate) के तीन छात्रों ने आत्महत्या कर ली वहीं एक अन्य छात्र की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. इस बीच, शिक्षा मंत्री सबिता इंद्रा रेड्डी ने छात्रों से ऐसे घातक कदम न उठाने की अपील की है. गौरतलब है कि सरकार पहले ही एडवांस सप्लीमेंटरी एग्जाम शेड्यूल की घोषणा कर चुकी है.


फेल होने पर छात्र ने की खुदकुशी
पहले मामले में बीआईपीसी सेकेंड ईयर के 17 वर्षीय स्टूडेंट के प्रवीण ने मंगलवार दोपहर कडथल के नलकुंटा थांडा स्थित अपने घर में आत्महत्या कर ली. प्रवीण ने पंखे से फांसी लगाकर आत्महत्या की. बताया जा रहा है कि प्रवीण सेकेंड ईयर के दो सब्जेक्ट में फेल हो गया था. प्रवीण के पिता रूप सिंह किसान हैं. हालांकि प्रवीण ने कोई सुसाइड नोट नहीं छोड़ा है.'' पुलिस ने संदिग्ध मौत का मामला दर्ज किया है.


मार्क्स कम आने पर इन छात्रों ने भी की आत्महत्या
एक अन्य घटना में, नारायणगुडा के एक कॉरपोरेट कॉलेज के इंटरमीडिएट प्रथम वर्ष के 18 वर्षीय गौतम कुमार ने एमपीसी में कम ग्रेड पर चिंतलबस्ती में अपने घर पर फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. गौतम की मां विधवा है और वह सब्जी बेचती हैं. मीरपेट निरीक्षक एम महेंद्र रेड्डी ने कहा कि एमपीसी के इंटर सेकेंड ईयर के 18 वर्षीय एक थगुर हरि ने बदंगपेट के अन्नपूर्णा नगर में घर में पंखे से लटककर खुद को फांसी लगा ली. वहीं माइलरदेवपल्ली पुलिस ने कहा कि इंटर प्रथम वर्ष के छात्र, कटेडन के 18 वर्षीय अरविंद रेड्डी ने मंगलवार को एक इमारत की दूसरी मंजिल से गिर गए थे.


ये भी पढ़ें


Mumbai Building Collapsed: मुंबई के कुर्ला में 47 साल पुरानी इमारत गिरने से हुए हादसे में अब तक 19 की हुई मौत, 23 घायल


Mumbai Covid-19 Update: मुंबई में Coronavirus की स्पीड हुई तेज, पिछले 24 घंटे में आए 1290 नए मामले, दो मौतें भी दर्ज