Hyderabad Crime News: हैदराबाद में मुनाफे के लिए अदरक-लहसुन के पेस्ट में करते थे मिलावट, दो आरोपी गिरफ्तार
हैदराबाद में पुलिस टीम ने लहसुन-अदरक के पेस्ट में मिलावट कर बेचने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से 5 लाख रुपये का मिलावटी अदरक-लहसुन का पेस्ट भी बरामद किया गया है.
![Hyderabad Crime News: हैदराबाद में मुनाफे के लिए अदरक-लहसुन के पेस्ट में करते थे मिलावट, दो आरोपी गिरफ्तार Hyderabad News: Two accused adulterated ginger-garlic paste arrested in Hyderabad Hyderabad Crime News: हैदराबाद में मुनाफे के लिए अदरक-लहसुन के पेस्ट में करते थे मिलावट, दो आरोपी गिरफ्तार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/03/5f0008e733c303b9055d205c063fbd3b1659509166_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Hyderabad Crime News: हैदराबाद में खाने-पीने के सामान में मिलावट (Food Adulteration) करने वालों के खिलाफ पुलिस ने अभियान शुरू कर दिया है. इसी के तहत शुक्रवार को मिलावटी अदरक लहसुन का पेस्ट (Ginger-Garlic Paste) बनाने के आरोप में कमिश्नर (Commissioner) के टास्क फोर्स (Task Force) और सेंट्रल जोन (Central Zone) की टीम ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से लाखों का मिलावटी अदरक-लहसुन का पेस्ट भी बरादम किया गया है. फिलहाल पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है.
5 लाख का मिलावटी अदर-लहसुन का पेस्ट बरामद
पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान मोहम्मद जफर आलम (38) और हैदराबाद के सोमनाथ चेट्टी (50) के रूप में हुई है. इन्हें पुलिस ने बेगम बाजार की सीमा से हिरासत में लिया और पांच लाख रुपये कीमत का 650 किलोग्राम अदरक लहसुन का पेस्ट भी जब्त कर लिया. जब्त की गई सभी सामग्री को आरोपियों के साथ आगे की जांच के लिए एसएचओ बेगम बाजार थाने को सौंप दिया गया है.
आरोपियो के खिलाफ केस दर्ज
फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. आरोपियों से भी पूछताछ की जा रही है और ये पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि क्या उनके इस मिलावटी धंधे में और लोग भी शामिल थे. बहरहाल पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर उन्हें सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है
क्या होता है मिलावटी फूड
कुछ लोग चंद मुनाफे के लिए खाने के आइटम्स में जानबूझकर घटिया पदार्थों को मिला देते हैं और जानबूझकर उन्हें खराब करने का कार्य है करते हैं इससे फूड मिलावटी हो जाता है जो स्वास्थ्य के लिए काफी हानिकारक होता है.
ये भी पढ़ें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)