Hyderabad Viral Video: फिसलन भरी सड़कों के कारण फ्लाईओवर पर बाइकों के Skidding का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो को शहर के शैकपेट फ्लाईओवर का बताया जा रहा है.हालांकि, हैदराबाद ट्रैफिक पुलिस ने स्पष्ट किया कि है जिस वीडियो को इस दावे के साथ शेयर किया जा रहा था कि वह फुटेज शैकपेट फ्लाईओवर का है तो बता दें कि असल में . वीडियो पाकिस्तान के कराची की है. फुटेज को एक पाकिस्तानी मीडिया चैनल, जियो टीवी द्वारा ब्रॉडकास्ट किया गया था.


हैदराबाद पुलिस ने ट्वीट कर अफवाहों पर विश्वास न करने की अपील की


वहीं हैदराबाद ट्रैफिक पुलिस ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर पोस्ट कर कहा है कि, "वायरल वीडियो एक पुराना वीडियो है और यह घटना कहीं और हुई है, लेकिन शैकपेट फ्लाईओवर पर नहीं हुई है.खबर झूठी है.अफवाहों पर विश्वास न करें और झूठी खबरें न फैलाएं."



ट्विटर यूजर्स ने फेक न्यूज से सावधान रहने की अपील की


इसके बाद ट्विटर यूजर्स ने मीडिया से फेक न्यूज से सावधान रहने और जानकारी को शेयर करने से पहले उसकी पुष्टि करने का आग्रह किया है.डिजिटल मीडिया के तेलंगाना निदेशक, कोंथम दिलीप ने भी राज्य के विशेष सचिव अरविंद कुमार और साइबराबाद पुलिस से इस मुद्दे पर ध्यान देने का आग्रह किया है. गौरतलब है कि कई मीडिया संस्थानों ने सोशल मीडिया पर सामने आई क्लिप को इस दावे के साथ शेयर किया था कि कैप्चर किया गया फुटेज हैदराबाद का था.



ये भी पढ़ें


Hyderabad Crime News: हैदराबाद पुलिस ने फर्जी नौकरी के नाम पर लोगों को ठगने वाले गिरोह का किया पर्दाफाश, चार गिरफ्तार


HPTA News: ए एस राजन होंगे हैदराबाद पुलिस प्रशिक्षण अकादमी के नए प्रमुख, अभी IB के हैं विशेष निदेशक