Hyderabad Rain Update: हैदराबाद में सोमवार को हुई भारी बारिश के चलते जन-जीवन पूरी तरह अस्त व्यस्त हो गया है. कई निचले इलाकों में जलजमाव होने की वजह से वाहनों की रफ्तार पर भी ब्रेक लग गया है. मल्लेपल्ली इलाके में घुटनों-घुटनों तक पानी भरा हुआ है. वहीं शहर के बीचोंबीच नामपल्ली इलाके में बारिश का पानी लोगों के घरों में घुस गया.
झीलों में तब्दील हुई कई इलाकों की सड़कें
कई इलाकों की सड़कें झीलों में तब्दील नजर आ रही हैं वहीं कई अपार्टमेंट और इमारतों के तहखाने जलमग्न हो गए हैं जिससे वहां खड़े वाहनों को नुकसान पहुंचा है. कई निचले इलाकों जैसे सरूरनगर, कोडंदरम नगर और कुछ अन्य कॉलोनियों के निवासियों को नालियों और झीलों के ओवरफ्लो होने की वजह से काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है.
जलमग्न क्षेत्रों से पानी निकाल रही है GHMC
वहीं ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम (GHMC) की आपदा प्रतिक्रिया बल (DRF) की टीमें जलमग्न क्षेत्रों से पानी निकालने के काम में जुटी हुई हैं. जीएचएमसी के अधिकारियों ने कहा कि शहर के कुछ हिस्सों में नौ सेंटीमीटर से अधिक की भारी बारिश दर्ज की गई.
हैदराबाद में अगले तीन दिन तक मध्यम से भारी बारिश की संभावना
इधर भारत मौसम विज्ञान विभाग-हैदराबाद ने हैदराबाद और रंगा रेड्डी जिलों सहित राज्य भर में अगले तीन दिनों के लिए मध्यम से भारी बारिश की संभावना जताई है. मौसम विभाग ने कई जिलों के लिए येलो अलर्ट भी जारी किया है. वहीं TSDPS ने भी हैदराबाद में मध्यम से भारी बारिश का अनुमान जताया है. इस दौरान शहर में अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमशः 28-31 डिग्री सेल्सियस और 20-22 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है.
ये भी पढ़ें