(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Hyderabad News: हैदराबाद में डाकघर पासपोर्ट सेवा केंद्रों से ले सकते हैं पुलिस क्लीयरेंस सर्टिफिकेट, जानिए- क्या है प्रोसेस
हैदराबाद में पासपोर्ट के लिए पुलिस क्लीयरेंस सर्टिफिकेट के लिए ऑनलाइन डाकघर पासपोर्ट सेवा केंद्रों पर अप्लाई किया जा सकता है. इसके लिए पासपोर्ट सेवा की वेबसाइट पर जाकर उपलब्ध स्लॉट का चयन करना होगा.
Hyderabad News: जो भारतीय नागरिक पासपोर्ट (Passport) के लिए पुलिस क्लीयरेंस सर्टिफिकेट (PCC) के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे अब हैदराबाद और देश के अन्य हिस्सों में स्थित ऑनलाइन डाकघर पासपोर्ट सेवा केंद्रों (पीओपीएसके) से संपर्क कर सकते हैं.डाकघर पासपोर्ट सेवा केंद्रों में शुरू की गई इस सर्विस के पीछे का उद्देश्य लोगों को राहत प्रदान करना और पासपोर्ट से संबंधित सेवाओं का लाभ उठाने के दौरान लोगों के अनुभव में सुधार करना है. विदेश मंत्रालय ने पीसीसी की मांग में उछाल की आशंका को देखते हुए यह फैसला लिया है.
डाकघर पासपोर्ट सेवा केंद्रों से क्या होगा फायदा
डाकघर पासपोर्ट सेवा केंद्रों की सुविधा हैदराबाद और देश के अन्य हिस्सों में पासपोर्ट सेवा केंद्रों (पीएसके) का बोझ कम करने के साथ ही, यह विदेशों में रोजगार चाहने वाले भारतीय नागरिकों, शिक्षा के लिए विदेश जाने वाले छात्रों, लंबी अवधि के लिए वीजा, इमीग्रेशन आदि के लिए फायदेमंद होगी.
PCC के लिए आवेदन कैसे करें?
जो लोग पीसीसी के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उन्हें पासपोर्ट सेवा की वेबसाइट पर जाकर उपलब्ध स्लॉट का चयन करना होगा.
PSK, POPSK में पीसीसी के लिए अप्लाई करने के स्टेप्स
- पासपोर्ट सेवा की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं
- नए यूजर्स को पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा जबकि मौजूदा उपयोगकर्ता पोर्टल में लॉग इन कर सकते हैं.
- एक बार लॉग इन करने के बाद, आवेदक पीएसके या पीओपीएसके में एक स्लॉट का चयन करके ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
- यदि आवेदक का पता पासपोर्ट पर मेंशन पते से भिन्न है, तो उसे एड्रेस प्रूफ देना होगा.
- पीएसके में, आवेदकों को विभिन्न चरणों से गुजरना पड़ता है.
हैदराबाद में डाकघर पासपोर्ट सेवा केंद्र कहां-कहां हैं?
हैदराबाद में तीन PSK हैं इनमें
- बेगमपेट में PSK
- अमीरपेट में PSK
- तोलीचौकी में PSK
ये भी पढ़ें