Hyderabad News: तेलंगाना राज्य इंजीनियरिंग, कृषि और मेडिकल कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (TS EAMCET) 14 जुलाई से शुरू होने जा रही है. इस परीक्षा के लिए एक मिनट की देरी का मानदंड लागू कर दिया गया है. इसका मतलब ये है कि अगर छात्रों को अपने सेंटर पर पहुंचने में एक मिनट की भी देरी हो जाती है तो उन्हें केंद्र में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जाएगी.
दो पालियों में होगी एंट्रेंस परीक्षा
बता दें कि परीक्षा दो पालियों में यानी सुबह 9 से दोपहर 12 बजे और दोपहर 3 से शाम 6 बजे तक आयोजित की जाएगी. परीक्षार्थियों को परीक्षा शुरू होने के एक घंटे पहले केंद्र पर पहुंचना होगा. AM स्ट्रीम के लिए एंट्रेंस एग्जाम 14 और 15 जुलाई को और इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा 18, 19 और 20 जुलाई को आयोजित की जाएगी.
JNTU हैदराबाद ने एंट्रेंस एग्जाम के लिए की है ये खास व्यवस्था
तेलंगाना टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक जवाहरलाल नेहरू टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी (JNTU)-हैदराबाद ने प्रवेश परीक्षा आयोजित करने के लिए विस्तृत व्यवस्था की है, जिसमें तेलंगाना में 89 और आंध्र प्रदेश में इंजीनियरिंग परीक्षा के लिए 19 और तेलंगाना में 76 और आंध्र प्रदेश में 14 सहित AM के लिए 90 केंद्रों का गठन शामिल है.
एग्जाम सेंटर में क्या ले जा सकते हैं परीक्षार्थी
परीक्षार्थीयों को अपने साथ हॉल टिकट के अलावा ऑनलाइन भरे हुए एप्लिकेशन फॉर्म पर नई कलर फोटोग्राफ पेस्ट करके लाना होगा. इस भरे हुए ऑनलाइन एप्लिकेशन फॉर्म को इंवेजिलेटर को जमा कराना होगा. परीक्षार्थी एग्जाम सेंटर में अपने साथ हॉल टिकट,ऑनलाइन आवेदन फॉर्म, बॉल प्वाइंट पेन (नीला या काला), और जाति प्रमाण पत्र की सत्यापित कॉपी ले जा सकते हैं. उम्मीदवारों को केंद्र में लॉग बुक, लॉग टेबल, कैलकुलेटर, पेजर, सेल फोन आदि ले जाने की मनाही है.
ये भी पढ़ें