Hyderabad News:  हाल ही में हैदराबाद में बलात्कार और हत्या के प्रयास के आरोप में मारेदपल्ली सर्कल इंस्पेक्टर के नागेश्वर राव की गिरफ्तारी की गई थी. वहीं अब  शहर के पुलिस कमिश्नर सीवी आनंद (Police Commissioner C V Anand) ने बड़ा कदम उठाते हुए बुधवार को अलग-अलग विंग्स के 69 इंस्पेक्टरों का तबादला (Transfer) कर दिया.


तीन साल का कार्यकाल पूरा कर चुके अधिकारियों का भी हुआ तबादला


पुलिस कमिश्नर की अध्यक्षता में हैदराबाद शहर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने कई दौर की चर्चा की और लॉ एंड ऑर्डर और ट्रैफिक के सभी स्टेशन हाउस ऑफिसर्स (एसएचओ) को स्थानांतरित करने का फैसला लिया गया. इस दौरान स्पेशल ब्रांचो (एसबी), सेंट्रल क्राइम स्टेशनों और कंट्रोल रूम्स में अन्य विंगों में और पुलिस स्टेशनों में अधीक्षक के रूप में काम कर रहे अधिरारियों जिन्होंने अपने वर्तमान पदों पर तीन साल का कार्यकाल पूरा कर लिया है उनका भी ट्रांसफर करने का निर्णय लिया गया.


पुलिस कमिश्नर ने सभी अधिकारियों से की ये अपील


इसके साथ ही पुलिस कमिश्नर आनंद ने एक महिला के कथित बलात्कार में मारेदपल्ली एसएचओ के नागेश्वर राव के कदाचार को "क्रिमिनल ब्रीच ऑफ ट्रस्ट" के रूप में वर्णित करते हुए, सभी अधिकारियों को प्रोफेशनल वैल्यूज को बनाए रखने और वर्दी के सम्मान को बनाए रखने के लिए आगाह किया.


इन जगहों के लिए नए एसएचओ हुए अलॉट


बता दें कि यातायात पुलिस यूनिटों में 11 इंस्पेक्टरों, डिटेक्टिव इंस्पेक्टरों और केंद्रीय अपराध स्टेशन के अधिकारियों के अलावा, पंजागुट्टा, सैफाबाद, बहादुरपुरा, बेगम बाजार, शालिबांडा, नारायणगुडा, मुगलपुरा, आसिफनगर, हबीब नगर और रामगोपालपेट को नए एसएचओ अलॉट किए गए हैं.


ये भी पढ़ें


Telangana Schools News: तेलंगाना में भारी बारिश का कहर, स्कूलों की छुट्टियां 17 जुलाई तक बढ़ाई गईं


Typhoid News: तेलंगाना में बड़ी संख्या में टाइफाइड के केस दर्ज, स्वास्थ्य अधिकारी ने पानी पुरी को ठहराया जिम्मेदार