PM Modi Visit in Hyderabad: पीएम मोदी जुलाई में तेलंगाना (Telangana) की यात्रा करेंगे. वहीं पीएम मोदी (PM Modi) की आगामी यात्रा के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुख्ता बंदोबस्त किये जा रहे हैं. वहीं खबर है कि पुलिस ने सुरक्षा कारणों के मद्देनजर स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (SPG) को प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी की आगामी हैदराबाद यात्रा के दौरान उन्हें राजभवन की बजाय शहर के व्यापार और तकनीकी केंद्र में एक लग्जरी 5-स्टार होटल नोवोटेल में रखने की सिफारिश की है.


अग्निपथ विरोधी प्रदर्शनकारियों के चलते पुलिस ने सुरक्षा को लेकर जताई चिंता


वही मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अग्निपथ विरोधी प्रदर्शनकारियों के चलते पुलिस ने सुरक्षा को लेकर चिंता जताई है. दरअसल इन प्रदर्शनकारियों ने हाल ही में सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन पर तबाही मचाई थी. गौरतलब है कि कई राज्यों में सेना की इस स्कीम के खिलाफ हिंसक प्रदर्शन हुए हैं. वहीं कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से ईडी की पूछकाछ के विरोध में राजभवन की भी घेराबंदी की कोशिश की थी.


पीएम मोदी 2 जुलाई को हैदराबाद आएंगे


बता दें कि पीएम मोदी 2 जुलाई को हैदराबाद के माधापुर में नोवोटेल होटल परिसर में इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर (HICC) में पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में शामिल होने के लिए आएंगे,और वे अगले दिन सिकंदराबाद के परेड ग्राउंड में एक जनसभा को संबोधित करेंगे. बता दें कि पीएम मोदी के कार्यक्रम के लिए बीजेपी के 10 हजार कार्यकर्तओं ने काम करना शुरू कर दिया है.


ये भी पढ़ें


HPTA News: ए एस राजन होंगे हैदराबाद पुलिस प्रशिक्षण अकादमी के नए प्रमुख, अभी IB के हैं विशेष निदेशक


Hyderabad Crime News: हैदराबाद पुलिस ने फर्जी नौकरी के नाम पर लोगों को ठगने वाले गिरोह का किया पर्दाफाश, चार गिरफ्तार