(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Hyderabad Rain Alert: हैदराबाद में भारी बारिश की संभावना, IMD ने जारी किया 'रेड अलर्ट', पुलिस ने भी लोगों से की ये अपील
Hyderabad Rain: हैदराबाद में मौसम विभाग ने मंगलवार तक भारी बारिश का अलर्ट जारी कर दिया है. जिसके बाद शहर की पुलिस ने लोगों से गैरजरूरी यात्रा करने से बचने के लिए अपील की है.
Hyderabad Rain Alert: हैदराबाद में भारी बारिश (Heavy Rain) का दौर शुरू हो गया है. वहीं शहर में भारी बारिश को लेकर मौसम विभाग (IMD) ने मंगलवार तक के लिए रेड अलर्ट (Red Alert) जारी किया है. जिसके बाद हैदराबाद पुलिस (Hyderabad Poilce) ने भी लोगों की अपील की है कि भारी बारिश की संभावना को देखते हुए गैर-जरूरी यात्रा न करें. मौसम विभाग के मुताबिक भारी बारिश के चलते शहर के कई इलाकों में नालों को झीलों के ओवरफ्लो होने के कारण बाढ़ जैसे हालात पैदा हो सकते हैं. वहीं सड़कों के कटाव की भी संभावना है जिससे जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो सकता है.
शहर के पुलिस कमिश्नर ने लोगों से की ये अपील
वहीं भारी बारिश का अलर्ट जारी होने के बाद शहर के पुलिस कमिश्नर सीवी आनंद (Police Commissioner C V Anand) ने कहा कि, “शहरवासियों से गैर-जरूरी यात्रा से बचने और बाहर निकलने से पहले मौसम और बारिश के पूर्वानुमान देखने की अपील की जाती है. आपके घरों में और उसके आसपास भी सभी सावधानियां बरती जा रही हैं.”
हैदराबाद में आज कैसा रहेगा मौसम?
वहीं हैदराबाद के क्षेत्रीय मौसम विभाग ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि, “ आज हैदराबाद और आस-पड़ौस के इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. या फिर शहर में कई बार गरज के साथ भारी बारिश होने की संभावना है. इस दौरान अधिकतम और मिनिमम तापमान क्रमश: 25 डिग्री सेल्सियस और 21 डिग्री सेल्सियस करने का अनुमान है. इस दौरान 8 से 16 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की भी संभावना है.
GHMC और NDRF की टीमों को अलर्ट पर रखा गया है
इधर हैदराबाद पुलिस ने कानून-व्यवस्था और नाइट ड्यूटी के लिए ट्रैफिक कर्मियों को तैनात किया है. वे रेनकोट, जूते, अन्य आपदा प्रबंधन उपकरण जैसे रस्सियों, पंपों आदि से लैस रहेंगे. इसके अलावा जीएचएमसी और एनडीआरएफ की टीमों को अलर्ट पर रखा गया है।
ये भी पढ़ें
Indigo News: इंडिगो के तकनीशियन कम वेतन के विरोध में हैदराबाद और दिल्ली में छुट्टी पर गए