(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Hyderabad Rain Alert: हैदराबाद में अगले 12 घंटों में बारिश के साथ तेज हवाएं चलने का अनुमान, IMD ने जारी किया येलो अलर्ट
ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम के ईवीडीएम विंग ने मंगलवार को शहर में बारिश के साथ तेज हवाएं चलने की संभावना जताई है. विंग ने लोगों से मौसम को देखते हुए ही कहीं की यात्रा का प्लान बनाने की अपील की है.
Hyderabad Rain Alert: ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम (Greater Hyderabad Municipal Corporation) के प्रवर्तन, सतर्कता और आपदा प्रबंधन (EVDM) विंग ने मंगलवार को शहर भर में तेज हवाओं के साथ मध्यम बारिश का अलर्ट जारी किया है. विंग ने लोगों से मौसम को देखते हुए ही कहीं बार जाने का प्लान बनाने की अपील की है. वहीं मौसम की ताजा स्थिति को लेकर विभाग ने ट्वीट भी किया है.
अगले 12 घंटों में शहर में मध्यम बारिश की संभावना
ईवीडीएम निदेशक के आधिकारिक हैंडल से किए गए ट्वीट में कहा गया है कि अगले 12 घंटों में शहर में मध्यम बारिश हो सकती है. डायरेक्टर ने अपने ट्वीट में लिखा है, “ “अगले 12 घंटों के लिए शहर भर में तेज हवाओं के साथ मध्यम बारिश हो सकती है. पेड़ गिरने की भी संभावनाए हैं. शहरवासी तदनुसार अपने आवागमन की योजना बनाएं. डीआरएफ टीमें हाई अलर्ट पर हैं और इमरजेंसी कॉल्स पर त्वरित कार्रवाई कर रही हैं,”
आईएमडी ने शहर में येलो अलर्ट किया जारी
वहीं भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने मंगलवार को शहर में येलो अलर्ट जारी करते हुए कहा है कि अलग-अलग जगहों पर भारी बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के बाद अधिकारियों ने शहर के बीचो-बीच लगे सबसे ऊंचे पोल से राष्ट्रीय ध्वज भी अस्थाई रूप से हटा लिया है. ऐसा इसलिए किया गया है कि तेज हवाओं और बारिश के कारण नेशनल फ्लैग को कोई नुकसान ना पहुंचे.
ये भी पढ़ें
Hyderabad News: हैदराबाद में अब ऐसे जमा होगा पानी का बिल, जानें- क्या है नया प्रॉसेस?