Hyderabad News: हैदराबाद में भारी बारिश के कारण कई झीलों का जलस्तर काफी बढ़ गया है जिसकी वजह से जलाश्यों से पानी छोड़ा जा रहा है. वहीं उस्मान सागर के और गेट खोलने के फैसले के बाद मंगलवार को मुसी नदी का जलस्तर बढ़ गया.गौरतलब है कि जलाशय में अतिरिक्त पानी 12 गेट से छोड़ा जा रहा है.


शहर के निचले इलाकों में भरा पानी
वहीं मूसी नदी में भारी मात्रा में पानी आने से हैदराबाद शहर के निचले इलाकों में पानी भर गया है. नदी किनारे बने घर को पूरी तरह पानी से लबालब हो गए हैं. जिसके बाद क्षेत्र के निवासियों को एक हॉल में स्थानांतरित कर दिया गया है लेकिन उनका सामान बाढ़ के पानी में बह गया है.


पुरानापुल, चदरघाट पुल बंद
वहीं मूसी नदी में पानी के लेवल में वृद्धि को देखने के बाद, अधिकारियों ने एहतियात के तौर पर पुरानापुल और चदरघाट पुलों को बंद करने का फैसला किया है. इससे पहले मूसरमबाग पुल को मूसी नदी में बारिश का पानी ज्यादा होने के कारण बंद कर दिया गया था. ट्रैफिक पुलिस ने वाहनों को पुल में प्रवेश करने से रोकने के लिए बैरिकेड्स लगा दिए हैं.


उस्मान सागर के 12 गेट खोले गए
मंगलवार को उस्मान सागर में पानी 1790 फीट के फुल टैंक लेवल के मुकाबले 1787.55 फीट तक पहुंच गया. जिसके बाद 15 में से 12 गेटों को खोले जाने के बाद जलाशय से बहिर्वाह 7308 क्यूसेक दर्ज किया गया है, जबकि अंतर्वाह 6800 क्यूसेक है.दूसरी ओर, हिमायत सागर में जल स्तर 1763.50 फीट के पूर्ण टैंक स्तर के मुकाबले 1761.25 फीट है. इसके 17 में से छह गेट खोले जाने के बाद, जलाशय में पानी का बहिर्वाह 5780 क्यूसेक दर्ज किया गया है, जबकि पानी की आमद 5500 क्यूसेक है.


ये भी पढ़ें


Hyderabad Rain Update: भारी बारिश से बेहाल हुआ हैदराबाद, निचले इलाको में भरा पानी, अगले तीन दिन के लिए अलर्ट जारी


Monkeypox Case: कुवैत से तेलंगाना आया व्यक्ति नहीं निकला मंकीपॉक्स संक्रमित, NIV की रिपोर्ट निगेटिव