Hyderabad Traffic Police: मूसी नदी में बाढ़ से निचले इलाके हुए जलमग्न, ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी कर इन रास्तों पर जाने से किया मना
हैदराबाद की मूसी नदी के जल स्तर बढ़ने के बाद निचले इलाकों में जलभराव हो गया है. ऐसे में ट्रैफिक की रफ्तार पर भी ब्रेक लगया है. वहीं शहर की यातायात पुलिस ने हालात के मद्देनजर एडवाइजरी भी जारी की है.
Hyderabad Traffic Police Advisory: हैदराबाद में भारी बारिश के चलते उस्मान सागर के 12 गेट खोल दिए गए हैं इस वजह से मूसी नदी ओवरफ्लो हो गई है. वहीं मूसी नदी के लबालब भरने के चलते कई निचले इलाकों में बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं. इधर ट्रैफिक पुलिस ने मूसी नदी में बढ़ते जलस्तर के बीच बुधवार को एडवाइजरी जारी की है.
ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी
शहर की ट्रैफिक पुलिस द्वारा जारी की गई एडवाइजरी में कहा गया है कि, “नदी में भारी बाढ़ के कारण, अंबरपेट और काचीगुडा और मूसारामबाग और मलकपेट के बीच किसी भी यातायात की अनुमति नहीं है.” वहीं पाबंदियों के चलते आज दिलसुखनगर-मलकपेट-चादरघाट-कोटि मार्ग पर भारी ट्रैफिक जाम देखा जा रहा है.
कब खोला जाएगा मूसारामबाग पुल?
वहीं ट्रैफिक की भीड़ को देखते हुए, पुलिस ने वाहन यात्रियों से कल सुबह तक स्ट्रेच से बचने और ऑल्टरनेटिव रूट्स लेने की अपील की है. इसके साथ ही एडवाइजरी में ये भी कहा गया है कि मूसी नदी में बाढ़ कम होते ही मूसारामबाग पुल को कल जनता के लिए खोल दिया जाएगा.
इलाके के लोगों को किया गया स्थानांतरित
बता दें कि, नदी में पानी के भारी प्रवाह के कारण के निचले इलाकों में पानी भर गया है. बता दे कि उस्मान सागर का जलस्तर बढने के चलके इसके और गेट खोल दिए गए हैं इस वजह से मूसी नदी ओवरफ्लो हो गई है. वहीं हालात को देखते हुए इलाके के लोगों को फंक्शन हॉल में स्थानांतरित कर दिया गया है.
ये भी पढ़ें
Monkeypox Case: कुवैत से तेलंगाना आया व्यक्ति नहीं निकला मंकीपॉक्स संक्रमित, NIV की रिपोर्ट निगेटिव