Hyderabad Rain Update: हैदराबाद में एक बार फिर सोमवार को भारी बारिश (Heavy Rain) ने जन-जीवन अस्त व्यस्त कर दिया. मूसलाधार हुई बारिश की वजह से कई निचले इलाके जलमग्न हो गए हैं इस वजह से लोगो का घर से निकलना भी मुश्किल हो गया है. कुछ देर की बारिश ने ही ओल्ड सिटी (Old City) की ज्यादातर सड़कों को झीलों में तब्दील कर दिया. वहीं जलभराव के अलावा शहर के कुछ इलाकों में बिजली भी गुल हो गई.


मुसी नदी का जल स्तर फिर बढ़ने की संभावना


इधर भारी बारिश एक बार फिर मुसी नदी के किनारे के इलाकों के लिए खतरा बन गई है क्योंकि भारी बारिश से नदी का जल स्तर बढ़ने की संभावना है. गौरतलब है कि अधिकारियों द्वारा उस्मान सागर के गेट खोले जाने के बाद हाल ही में नदी का जलस्तर बढ़ गया था. नदी में भारी मात्रा में पानी आने से निचले इलाकों में पानी भर गया है. नदी किनारे बने घरों में भी पानी घुस गया था. वहीं मुसी नदी में पानी के स्तर में वृद्धि को देखते हुए, अधिकारियों ने एहतियात के तौर पर पुरानापुल, मूसारामबाग और चदरघाट पुलों को बंद भी कर दिया था.


हैदराबाद में अगले तीन दिन कैसा रहेगा मौसम ?


वहीं तेलंगाना स्टेट डेवलपमेंट प्लानिंग सोसाइटी (TSDPS) के पूर्वानुमान के अनुसार, हैदराबाद में अगले तीन दिनों तक बारिश की संभावना है. शहर में अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 31-33 और 21-23 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है.


ये भी पढ़ें


Hyderabad News: हैदराबाद में बारिश के पानी में तैरती नजर आई 'बिरायानी की हांडी', यूजर्स ने किए मजेदार कमेंट्स


Hyderabad News: हैदराबाद एयरपोर्ट से 50 लाख रुपए की सिगरेट और ई-सिगरेट बरामद, अब तक 14 गिरफ्तार