(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Hyderabad News: भारी बारिश के बाद तालाब बना हैदराबाद, उस्मान सागर में जल स्तर बढ़ने के बाद उठाया गया ये कदम
भारी बारिश ने Hyderabad में जन-जीवन अस्त-व्यस्त कर दिया. कई इलाकों में जलजमाव हो गया तो वहीं कई जलाशयों का जल स्तर भी काफी ज्यादा बढ़ गया है.
Hyderabad Rain News: हैदराबाद में शुक्रवार को भारी बारिश की वजह से पूरा शहर तालाब बन गया. जगह-जगह जलजमाव की वजह से लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. वहीं मूसलाधार बारिश के कारण उस्मान सागर का जलस्तर बढ़ गया जिसके बाद हैदराबाद मेट्रोपॉलिटन वाटर सप्लाई एंड सीवरेज बोर्ड (HMWS & SB) ने उस्मान सागर के दो और गेट तीन फीट तक खोल दिए. फिलहाल जलाशय के चार गेट तीन फीट तक खुले हुए हैं.
उस्मान सागर का जलस्तर 1,786.65 फीट दर्ज
बता दें उस्मान सागर में जल स्तर 1,790 फीट के एफटीएल के मुकाबले 1,786.65 फीट दर्ज किया गया है जबकि 2,000 क्यूसेक दर्ज किया गया है. वहीं आउटफ्लो 1,248 क्यूसेक रिकॉर्ड किया गया है. इस बीच, हिमायत सागर में, जल स्तर 1,763.50 फीट के एफटीएल के मुकाबले 1,760.65 फीट दर्ज किया गया और 500 क्यूसेक दर्ज किया गया. वहीं आउटफ्लो 686 क्यूसेक है. जलाशय के दो द्वार खुले रखे गए हैं.
हुसैन सागर के जलस्तर ने FTL को किया पार
वहीं ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम के अधिकारी हुसैन सागर की भी निगरानी कर रहे हैं क्योंकि जल स्तर एफटीएल को पार कर गया है. फिलहाल हुसैन सागर में जल स्तर 513.43 मीटर दर्ज किया गया है जबकि एफटीएल 513.41 मीटर है झील का अधिकतम जल स्तर 514.75 मीटर है.
ये भी पढ़ें