Hyderabad Rain Update: हैदराबाद में अगले चार दिनों तक मेघ गरज के साथ जमकर बरसेंगे. दरअसल भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने भविष्यवाणी की है कि हैदराबाद में अगले चार दिन तक बारिश का दौर बना रहेगा. यानी 22 जुलाई तक शहर में बरसात होने की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार, अगले चार दिनों तक शहर में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है.


हैदराबाद के अलावा तेलंगाना के अन्य जिलों में भी शुक्रवार तक बारिश होने की संभावना है. कुछ जगहों पर भारी बारिश भी हो सकती है.


सभी जिलों में सामान्य से ज्यादा हुई बारिश


वहीं तेलंगाना स्टेट डेवलपमेंट प्लानिंग सोसाइटी (TSDPS) के मुताबिक राज्य के सभी जिलों में 1 जून से 15 जुलाई की अवधि के दौरान सामान्य से ज्यादा बारिश रिकॉर्ड की गई है. वहीं टीएसडीपीएस के अनुमान के मुताबिक राज्य में अधिकतम और न्यूनतम तापमान 30-33 डिग्री सेल्सियस और 20-23 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा.


GHMC में अगले चार दिन तक कितना तापमान रहने की है संभावना


वहीं ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम क्षेत्र में भी अगले चार दिन बारिश की संभावना है इस दौरान अधिकतम और न्यूनतम तापमान 29-31 डिग्री सेल्सियस और 20-22 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है. यानी अगले चार दिन तक हैदराबाद वासियों के लिए मौसम काफी सुहावना रहने वाला है. 


ये भी पढ़ें


Hyderabad News: हैदरबाद में इस स्कीम के तहत प्रॉपर्टी टैक्स पर मिल सकती है 90 फिसदी तक की छूट, जानिए- क्या है शर्


 Hyderabad ICSE 10th Result 2022: हैदराबाद में ICSE 10वीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम रहा शानदार, कई स्कूलों के 90% से ज्यादा छात्र पास