Hyderabad Rain Update: हैदराबाद के कई हिस्सों में शुक्रवार सुबह भारी बारिश हुई. बारिश तड़के-सवेरे ही शुरू हो गई थी. इस वजह से कई निचले इलाकों में जलभराव भी हो गया जिसके सुबह से लोगों को आवाजाही में काफी दिक्कतें हो रही है. वहीं शहर में भारी बारिश के बाद, हैदराबाद ट्रैफिक पुलिस (HTP) ने यात्रियों के लिए एडवाइजरी जारी की है.


ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी
ट्रैफिक पुलिस की एडवाइजरी के अनुसार, “लोगों से अपील की गई है कि वे बारिश समाप्त होने के तुरंत बाद अपनी यात्रा शुरू न करें क्योंकि शहर में विभिन्न स्थानों पर जलजमाव के कारण ट्रैफिक जाम होने की संभावना है.”हैदराबाद ट्रैफिक पुलिस ने यात्रियों से बारिश बंद होने से पहले कम से कम एक घंटा इंतजार करने की भी अपील की है.ट्रैफिक पुलिस ने कहा, "इससे बारिश का पानी डिस्चार्ज आउटलेट्स से निकल सकेगा."


हैदराबाद में 25 जुलाई तक और बारिश की संभावना- IMD
वहीं भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, हैदराबाद में 25 जुलाई तक और बारिश हो सकती है. तेलंगाना स्टेट डेवलपमेंट प्लानिंग सोसाइटी (TSDPS) ने भी भविष्यवाणी की थी कि शहर में बारिश होगी. TSDPS ने यह भी अनुमान लगाया कि शहर में अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 30-32 डिग्री सेल्सियस और 20-22 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा.


ये भी पढ़ें


Hyderabad News: YouTube चैनल पर नहीं बढ रहे थे फॉलोअर्स, 23 साल के छात्र ने अपार्टमेंट की तीसरी मंजिल से कूदकर दे दी जान


Hyderabad Floods News: बाढ़ का आकलन करने हैदराबाद पहुंची केंद्रीय टीम, अरबों रुपए के नुकसान का दावा