Hyderabad Rain Update: हैदराबाद में आज भी झमाझम बारिश की संभावना, IMD ने जारी किया ये अलर्ट
आईएमडी हैदराबाद ने शहर में आज भी गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई है. एजेंसी ने लोगों से मौसम को देखते हुए यात्रा का प्लान करने की अपील की है.
![Hyderabad Rain Update: हैदराबाद में आज भी झमाझम बारिश की संभावना, IMD ने जारी किया ये अलर्ट Hyderabad Rain Update: rain possibility in Hyderabad in the next three hours, IMD made this appeal to the people Hyderabad Rain Update: हैदराबाद में आज भी झमाझम बारिश की संभावना, IMD ने जारी किया ये अलर्ट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/04/00caea794dfd86a472d3bc91692a0fe11659578854_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Hyderabad Rain Update: हैदराबाद में पिछले कई दिनों से लगातार बारिश हो रही है. वहीं शहर में बरसात का दौर अभी नहीं थमने वाला है. गौरतलब है कि भारत मौसम विज्ञान विभाग-हैदराबाद (IMD-H) ने अलर्ट जारी किया है कि गुरुवार को भी शहर में गरज के साथ बारिश की संभावना है. आईएमडी हैदराबाद ने लोगों से अपील की है कि मौसम को देखते हुए ही कहीं जाने की योजना बनाएं.
आईएमडी हैदराबाद ने ट्वीट कर बारिश की संभावना जताई है
अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर सुबह जारी किए गए एक अपडेट में मौसम एजेंसी ने संभावना जताई थी कि अगले तीन घंटों के दौरान हैदराबाद, रंगारेड्डी, मेडचल-मलकजगिरी, सिद्दीपेट, आदिलाबाद, निर्मल, यादाद्री और नागरकुरनूल जिलों में बारिश होने की संभावना है. आईएमडी हैदराबाद के डायरेक्टर डॉ. के नागरत्ना ने कहा था, "अगले तीन से चार घंटों के दौरान शहर के अधिकांश हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश (2-4 मिमी / घंटा) होने की संभावना है."
हैदराबाद के निचले इलाकों में भरा पानी
गौरतलब है कि पिछले कई दिनों से बारिश हो रही है. लगातार बारिश की वजह से निचले इलाकों में पानी भर गया है. वहीं मुसी नदी में भी बाढ़ आने से नदी के आस-पास के क्षेत्रों में पानी फर गया था. फिलहाल शहर में बारिश अभी जारी रहने वाली है.
ये भी पढ़ें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)