Hyderabad Rain Update: हैदराबाद में पिछले कई दिनों से लगातार बारिश हो रही है. वहीं शहर में बरसात का दौर अभी नहीं थमने वाला है. गौरतलब है कि भारत मौसम विज्ञान विभाग-हैदराबाद (IMD-H) ने अलर्ट जारी किया है कि गुरुवार को भी शहर में गरज के साथ बारिश की संभावना है. आईएमडी हैदराबाद ने लोगों से अपील की है कि मौसम को देखते हुए ही कहीं जाने की योजना बनाएं.


आईएमडी हैदराबाद ने ट्वीट कर बारिश की संभावना जताई है
अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर सुबह जारी किए गए एक अपडेट में मौसम एजेंसी ने संभावना जताई थी कि अगले तीन घंटों के दौरान हैदराबाद, रंगारेड्डी, मेडचल-मलकजगिरी, सिद्दीपेट, आदिलाबाद, निर्मल, यादाद्री और नागरकुरनूल जिलों में बारिश होने की संभावना है. आईएमडी हैदराबाद के डायरेक्टर डॉ. के नागरत्ना ने कहा था, "अगले तीन से चार घंटों के दौरान शहर के अधिकांश हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश (2-4 मिमी / घंटा) होने की संभावना है."



हैदराबाद के निचले इलाकों में भरा पानी
गौरतलब है कि पिछले कई दिनों से बारिश हो रही है. लगातार बारिश की वजह से निचले इलाकों में पानी भर गया है. वहीं मुसी नदी में भी बाढ़ आने से नदी के आस-पास के क्षेत्रों में पानी फर गया था. फिलहाल शहर में बारिश अभी जारी रहने वाली है.


ये भी पढ़ें


Hyderabad Crime News: हैदराबाद में नवजात शिशुओं को बेचने वाले गिरोह का भंडाफोड़, IVF सेंटर के कर्मी सहित 5 गिरफ्तार


 Hyderabad News: हैदराबाद में लोगों के लिए और आसान होगा सफर, बनेंगे 15 नए पुल, सरकार ने मंजूर की करोड़ों की धनराशि