Hyderbad News: हैदराबाद का ऐतिहासिक सरदार महल (Sardar Mahal) के जल्द ही एक म्यूजियम के रूप में विकसित किए जाने की संभावना है. इस म्यूजियम में विजिटर्स नक्शे, पेंटिंग आदि के माध्यम से क्षेत्र के इतिहास की जानकारी ले सकेंगे. वर्तमान में सरदार महल में जीएचएमसी (GHMC) कार्यालय है. सरदार महल के म्यूजियम में कंवर्ट किए जाने के लेकर जल्द ही प्रस्ताव रखा जाएगा.
GHMC की बैठक में प्रस्ताव को मिल सकती है मंजूरी
बता दें कि ग्रेटर हैदराबाद म्युनिसिपल कॉरपोरेशन (Greater Hyderabad Municipal Corporation) काउंसिल की 29 अगस्त को बैठक होने वाली है. इस बैठक में ऐतिहासिक सरदार महल को म्यूजियम बनाए जाने के प्रस्ताव को मंजूरी मिलने की संभावना है. गौरतलब है कि ऐतिहासिक स्मारक को एक नया जीवन देने वाली प्रोजेक्ट को पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप (PPP) मोड के तहत बिल्ड, ऑपरेट और ट्रांसफर (बीओटी) कॉन्सेप्ट पर पूरा किया जाएगा.
हैदराबाद की ऐतिहासिक इमारत है सरदार महल
चारमीनार के पास स्थित सरदार महल हैदराबाद के ऐतिहासिक स्मारकों में से एक है. यह एक निजाम युग का महल है जिसे मीर महबूब अली खान ने 1900 में सरदार बेगम के लिए यूरोपीय शैली में बनवाया था. हालांकि, सरदार बेगम कभी भी इस महल में नहीं रही क्योंकि उन्हें इसका यूरोपीय शैली का निर्माण पसंद नहीं था. लेकिन 1965 में, GHMC ने सरदार महल का अधिग्रहण कर लिया था और बाद में, विरासत संरक्षण समिति (Heritage Conservation Committee) और INTACH ने इसे एक हैरिटेज बिल्डिंग घोषित कर दिया. वहीं सरदार महल के म्यूजियम बन जाने के बाद यहां पर्यटक शहर से संबंधित कई जानकारी हासिल कर सकेंगे.
ये भी पढ़ें