Heavy Rains in Hyderabad: हैदराबाद में मूसी नदी उफान पर है, जिसके चलते नदी पर बने दो पुलों को बुधवार को अस्थायी तौर पर बंद कर दिया गया है. ट्रैफिक पुलिस ने मूसारामबाग सेतु और चदरघाट पुराने पुल को बंद कर दिया है. पुलिस ने पुल के दोनों ओर बैरिकेड्स लगा दिए, जिससे आसपास के इलाकों में भारी जाम लग गया है. अंबरपेट और मलकपेट के बीच यातायात ठप हो गया, जबकि चादरघाट और मलकपेट के बीच वाहनों की आवाजाही बुरी तरह प्रभावित हुई.
नदी के किनारे रिहायशी इलाके भी जलमग्न
बाढ़ की स्थिति में नदी का पानी पुलों के ऊपर से बहता हुआ दिखाई देता है. नदी के किनारे रिहायशी इलाके भी जलमग्न हो गए. ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम (जीएचएमसी) ने प्रभावित लोगों को राहत शिविरों में शिफ्ट कर दिया है. विकाराबाद और चेवेल्ला में भारी बारिश के कारण उस्मान सागर और हिमायत सागर में भारी जलप्रवाह जारी है.
उस्मान सागर में पानी का प्रवाह बढ़कर हुआ 8,000 क्यूसेक
हैदराबाद मेट्रो वाटर सप्लाई एंड सीवरेज बोर्ड ने मुसी नदी में 8,281 क्यूसेक पानी छोड़ने के लिए छह फीट तक के 13 गेट खोल दिए हैं. उस्मान सागर में पानी का प्रवाह बढ़कर 8,000 क्यूसेक हो गया, जबकि हिमायत सागर में 10,000 क्यूसेक पानी आ रहा है.
शहर के निचले इलाकों में भरा पानी
वहीं मूसी नदी में भारी मात्रा में पानी आने से हैदराबाद शहर के निचले इलाकों में पानी भर गया है. नदी किनारे बने घर को पूरी तरह पानी से लबालब हो गए हैं. जिसके बाद क्षेत्र के निवासियों को एक हॉल में स्थानांतरित कर दिया गया है लेकिन उनका सामान बाढ़ के पानी में बह गया है