Hyderabad ICSE 10th Result 2022: हैदराबाद में ICSE 10वीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम रहा शानदार, कई स्कूलों के 90% से ज्यादा छात्र पास
हैदराबाद में आईसीएसई 10वीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम घोषित हो चुका है. गौरतलब है कि इस बार शहर के कई स्कूलों ने 90 प्रतिशत से ज्यादा स्कोर किया है.
![Hyderabad ICSE 10th Result 2022: हैदराबाद में ICSE 10वीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम रहा शानदार, कई स्कूलों के 90% से ज्यादा छात्र पास Hyderabad schools performed well in ICSE 10th board exam, Many schools scored more than 90 percent Hyderabad ICSE 10th Result 2022: हैदराबाद में ICSE 10वीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम रहा शानदार, कई स्कूलों के 90% से ज्यादा छात्र पास](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/20/6c6a17e2bd4f1b059b0aaebbf8775dc9_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Hyderabad ICSE 10th Result 2022: आईसीएसई कक्षा 10वीं के परिणाम रविवार को घोषित किए गए थे. वहीं परीक्षा पैटर्न में अचानक हुए बदलाव के बावजूद, तेलंगाना के छात्रों ने आईसीएसई (ICSE) कक्षा 10 की परीक्षाओं में अच्छा प्रदर्शन किया है. महानगर हैदराबाद (Hyderabad) के एक छात्र ने 497 अंक हासिल किए हैँ. इसी के साथ हैदराबाद के इस छात्र ने ऑल इंडिया मेरिट लिस्ट में 39वीं पोजिशन भी प्राप्त कर ली है. शहर के द फ्यूचर किड्स स्कूल की रिया सुसान टोनी ने 99.4% अंक हासिल किए हैं.
हैदराबाद के कई स्कूलों का स्कोर 90 फीसदी से ज्यादा रहा
गौरतलब है कि आईसीएसई बोर्ड का अनुसरण करने वाले अन्य प्रमुख स्कूलों के छात्रों ने भी हाई स्कोर प्राप्त किए हैं. हैदराबाद पब्लिक स्कूल में हाईएस्ट स्कोर 98.4% रहा. इस स्कूल के कई 30 छात्रों ने कई विषयों में 100 अंक हासिल किए हैं. वहीं जॉनसन ग्रामर स्कूल, मल्लपुर के 705 छात्र परीक्षा में शामिल हुए थे इनमें से 205 छात्रों ने 90% अंकों ज्यादा हासिल किए हैं. वहीं नस्र गर्ल्स स्कूल में सर्वाधिक अंक 97.8% दर्ज किया गया.
राज्य के कई स्कूलों का पास प्रतिशत 100 फीसदी रहा
टीओआई की रिपोर्ट के मुताबिक राज्य में करीब 40 आईसीएसई बोर्ड के स्कूल हैं. रविवार को, इनमें से अधिकांश स्कूलों ने 100% पास प्रतिशत दर्ज किया, जिसमें कई छात्रों ने कई विषयों में 100 में से 100 अंक हासिल किए. श्री अरबिंदो इंटरनेशनल स्कूल के प्रिंसिपल, चेलामयी रेड्डी ने कहा, "छात्रों और शिक्षकों को क्रमशः फिर से पढ़ाना और फिर से सीखना था. इस वर्ष एमसीक्यू के लिए तुरंत एनालाइज करने और सब्जेक्टिव पेपर्स के लिए रीजनिंग और एनलाइज दोनों पर ध्यान केंद्रित किया गया था." बता दें कि स्कूल का हाईएस्ट स्कोर 98.8% रहा है.
ये भी पढ़ें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)