Hyderabad: निजामों का शहर हैदराबाद अमीर है या गरीब? क्या है शहर की GDP? जानिए यहां
हैदराबाद शहर काफी अमीर शहरों की गिनती में आता है. यहां दिनों-दिन करोड़पतियों और अरबपतियों की संख्या बढ़ती जा रही है. अमीरी के मामले में ये शहर मुंबई से थोड़ा ही पीछे हैं.
![Hyderabad: निजामों का शहर हैदराबाद अमीर है या गरीब? क्या है शहर की GDP? जानिए यहां Hyderabad: The city of Nizams Hyderabad is rich or poor? What is the GDP of the city? know here Hyderabad: निजामों का शहर हैदराबाद अमीर है या गरीब? क्या है शहर की GDP? जानिए यहां](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/05/100b1ced8a973e1ff618f3c5ece8ea431656993481_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Hyderabad Wealth : हैदराबाद शहर की चकाचौंध देखकर हर किसी की आंखें हैरान रह जाती हैं. निजामों के इस शहर की भव्यता का अंदाज ही निराला है. पिछले कुछ सालों में हैदराबाद भी आईटी हब बनकर उभरा है. यहां बिजनेस की आपार संभावनाएं हैं और रोजगार के भी काफी अवसर हैं. ऐसे में कई लोगों के मन में सवाल उठता है कि हैदराबाद शहर देश के अमीर शहरों में आता है या ये गरीब शहर है. तो बता दें कि अमीरी के मामले में हैदराबाद मुंबई से थोड़ा ही पीछे हैं.
अमीरी के मामले में मुंबई से थोड़ा ही पीछे है हैदराबाद
नाइट फ्रैंक की 2021 की वेल्थ रिपोर्ट के अनुसार, हैदराबाद उन 467 अल्ट्रा-हाई नेट वर्थ इंडिविजुअल्स (UHNWI, जिनकी कुल संपत्ति 30 मिलियन अमरीकी डालर (225 करोड़ रुपये से अधिक) और उससे अधिक है का घर है. ये शहर मुंबई (1,596 UHNWIs) के बाद दूसरा सबसे अमीर शहर और बेंगलुरु और पुणे से बहुत आगे है. रिपोर्ट के मुताबिक हैदराबाद में बेहद अमीर आबादी 2026 तक 56 प्रतिशत से बढ़कर 728 हो जाने की उम्मीद है.
हैदराबाद के अमीर शहर बनने में किसने योगदान दिया
बता दें कि नाइट फ्रैंक इंडिया की नेशनल डायरेक्ट रिसर्च एंड चीफ इकोनॉमिस्ट रजनी सिन्हा ने तेलंगाना टुडे को बताया था, “टेक्नोलॉजी और डिजिटल इकोनॉमी ने राष्ट्रीय स्तर पर अति-धनवान आबादी में इजाफा करने में योगदान दिया है और हैदराबाद ने इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, फार्मास्यूटिकल्स और बायो टेक्नोलॉजी में बेहतरीन प्रदर्शन कर 2021 में धन में काफी इजाफा किया है.”
हैदराबाद में कितने है करोड़पति और अरबपति
हैदराबाद का भारत की अर्थव्यवस्था को बढ़ाने में भी काफी योगदान रहा है. मोतियों के शहर के नाम से जाने जाने वाले हैदराबाद शहर में करोडपतियों की संख्या भी काफी ज्यादा है. यहां 9 हजार करोड़पति और 6 अरबपति हैं. हैदराबाद की कुल जीडीपी 74 अरब डॉलर से ज्यादा है.
ये भी पढ़ें
Hyderabad News: हैदराबाद में 92 साल के बुजुर्ग ने पेश की मिसाल, 'द्वीपदा काव्यम' में लिखी रामायण
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)